आप को बता दे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशों के क्रम में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर चला पौड़ी पुलिस का डंडा।
देर रात्रि तक चले सघन चैकिंग अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 20 वाहन चालकों की गिरफ्तारी के साथ-साथ किये गये डीएल निरस्त।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा समस्त थाना/यातायात प्रभारियों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले विशेष कर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध दिन व रात्रि में सघन चैकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम समस्त थाना/यातायात प्रभारियों द्वारा दिनांक 06.10.2024 को सांय से लेकर रात्रि तक एल्कोमीटर के साथ सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, दौराने चैकिंग कोतवाली पौड़ी द्वारा-02, थाना देवप्रयाग-02, महिला थाना श्रीनगर-01,थाना लक्ष्मणझूला- 01, थाना सतपुली-03, कोतवाली कोटद्वार-08, यातायात कोटद्वार-01 एवं यातायात श्रीनगर ने 02 वाहन चालकों, कुल 20 वाहन चालक जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे उनके विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर चालकों की गिरफ्तारी के साथ-साथ वाहनों को सीज कर चालकों के डी0एल0 निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। पौड़ी पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चेैकिंग अभियान लगातार जारी है।