आप को बता दे
आज दिनांक 07.10.2024 को पुरोला पुलिस द्वारा नेत्री, चंदेली, पलेठा, बगासू आदि गांवों में जाकर ग्रामीणों नशे के दुष्प्रभाव, साईबर क्राइम व महिला सम्बन्धी अपराधों के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
वासियों के साथ गोष्टी कर ग्राम सुरक्षा समिति का पुनर्गठन किया गया। आम जनमानस को बाहरी व्यक्तियों, किरायेदार, घरेलू नौकर, मजदूर, कर्मचारी आदि के पुलिस सत्यापन अनिवार्य रुप से करवाने तथा बैंकों की चैकिंग कर सुरक्षा के दृष्टिगत CCTV कैमरे/ सायरन/ अलार्म व सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने सम्बन्ध में हिदायत दी गयी।