आप को बता दे
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत स्टेनोग्राफर, पर्सनल असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य पदों पर कुल 257 पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और 14 अक्टूबर 2024 तक चलेगी।
इसके अलावा, UKSSSC ने 4873 पदों पर भर्ती के लिए संशोधित परीक्षा कैलेंडर भी जारी किया है। इसमें जूनियर असिस्टेंट, मेट, सुपरवाइजर, और अन्य पद शामिल हैं। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जा सकते हैं।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग’ के 751 पदों पर निकाली भर्ती
देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ के 751 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर 01 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि 11 अक्टूबर 2024 है।
आयोग की ओर से जारी विज्ञापन के मुताबिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 03 रिक्त पदों, राज्यपाल सचिवालय उत्तराखंड के अंतर्गत कम्प्यूटर सहायक-सह स्वागतकर्ता के 03 रिक्त पदों, उत्तराखंड राज्य के विभिन्न विभागों के अंतर्गत कनिष्ठ सहायक के 465 रिक्त पदों, राज्य सम्पत्ति विभाग के अंतर्गत स्वागती के 05 रिक्त पदों, आवास निरीक्षक के 01 रिक्त पद, सिंचाई विभाग के अंतर्गत मेट के 268 रिक्त पदों तथा कार्यपर्यवेक्षक के 06 रिक्त पदों अर्थात कुल 751 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 नवंबर 2024 है और ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि अवधि 05 नवंबर 2024 से 08 नवंबर 2024 तक है। लिखित परीक्षा की अनन्तिम तिथि 19 जनवरी 2025 है। आयोग के मुताबिक, इन पदों में से डाटा एंट्री ऑपरेटर, कम्प्यूटर सहायक-सह स्वागतकर्ता व कनिष्ठ सहायक के पदों पर चयन प्रक्रिया 02 चरणों में होगी। प्रथम चरण में लिखित प्रतियोगी परीक्षा होगी व लिखित प्रतियोगी परीक्षा में मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की अर्हकारी (Qualifying) टंकण परीक्षा होगी।
अभ्यर्थियों के चयन हेतु आयोग द्वारा वस्तुनिष्ठ प्रकार की Offline अथवा Online mode में प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।