आप को बता दे
कोतवाली पुलिस द्वारा राजकीय इण्टर कालेज बागेश्वर की छात्र -छात्राओं व स्कूली स्टाफ को बढ़ते अपराधो से किया जागरूक।
पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर चन्द्रशेखर घोडके(IPS) द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अपने- अपने क्षेत्रान्तर्गत स्कूल / कॉलेज की छात्राओं को जागरूक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में आज 05.10.2024 को उप निरीक्षक सतपाल पटवाल द्वारा कोतवाली पुलिस टीम के साथ राजकीय इण्टर कालेज बागेश्वर के छात्र-छात्राओ एवं स्टाफ को घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, समाज मे महिलाओं पर होने वाली घरेलू , महिला उत्पीड़न, महिलाओं से संबंधित विधिक प्रावधान गुड टच-बैड टच, के सम्बंध में जागरूक करते हुए नशे के दुष्परिणाम – नशे को समाज से जड़ से खत्म करने हेतु सहयोग करने तथा मानव तस्करी जैसे अपराधों में विशेषकर बालक/बालिका एवं महिलाओं को कैसे सुरक्षित किया जा सकता है, के संबंध में विस्तारित जानकारी दी गयी।
इसके अतिरिक्त सभी को बाल मजदूरी,बंधुआ मजदूरी, डायल 112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के उपयोग के दौरान सावधानी बरतने और निजी जानकारी किसी अंजान को ना देने, किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने ।यातायात नियमों, उत्तराखण्ड पुलिस एप, अपने और अपने घर वालो से भी उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड करवाने की बात कही उत्तराखण्ड पुलिस एप के अन्तर्गत महिलाओ के लिये वरदान गौरा शक्ति एप्प आदि के सम्बंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी।