Monday, December 23, 2024
Google search engine
Homeकुमाऊंकिमाणी रिखोली मोटर मार्ग सड़क परेशानी पर विभाग ने किया...

किमाणी रिखोली मोटर मार्ग सड़क परेशानी पर विभाग ने किया ठेकेदार को नोटिस जारी सड़क पर हो रही परेशानियों को जल्द किया जाएगा दूर

पूरी खबर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇

आपको बता दे

किमाड़ी रिखोली मोटर मार्ग पर हमारे द्वारा 11 अगस्त को खबर प्रसारित की गई थी

उक्त प्रसारित खबर में रखोली ग्राम वासियों द्वारा बताया गया विगत 2 महीने पूर्व में बनी किमाड़ी रखोली मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है

बिछाया गया डामरीकरण जगह-जगह पर उखाड़ रहा है सड़क पर गड्ढे हो चुके हैं

ग्रामीणों द्वारा सड़क Pmgsy की बतलाई गई इस विषय में जब हमारे पहाड़ की दहाड़ न्यूज़ द्वारा देहरादून pmgsy अधिशासी अभियंता हिमांशु श्रीवास्तव से वार्ता की गई
उनके द्वारा बतलाया गया

यह सड़क अब हमारे द्वारा पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड देहरादून को को ट्रांसफर हो चुकी है इस विषय में आप उनसे बात कर सकते हैं

पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड देहरादून अधिशासी अभियंता जितेंद्र कुमार त्रिपाठी जी से जब इस संबंध में वार्ता की गई तो उनके द्वारा बतलाया गया कि बहुत जल्द वह खुद जाकर किमाड़ी रखोली मोटर मार्ग का निरीक्षण करेंगे

निरीक्षण कर 4 सितंबर 2024 को अधिशासी अभियंता जितेंद्र कुमार त्रिपाठी द्वारा सड़क के विषय में पूर्ण तरीके से जानकारी देते हुए बतलाया गया

की सड़क का निरीक्षण हमारे द्वारा कर लिया गया है ग्रामीणों एवं आमजन मानस को सड़क में हो रही परेशानियों को लेकर हमारे डिवीजन द्वारा ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया गया है जल्द ही सड़क में हो रही परेशानियों को दूर कर किया जाएगा

वर्तमान में हो रही भारी वर्षा इसी क्रम में उनके द्वारा सभी आमजन मानस के लिए संदेश दिया गया की सभी लोग बारिश में बिना वजह पहाड़ी पहाड़ी मार्गों का सफल न करें यदि बहुत जरूरी है तभी यात्रा करें कहीं पर भी हमारे डिवीजन अंतर्गत सड़क की परेशानी आती है तो आपदा कंट्रोल रूम में संपर्क करें

विभाग सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार कार्यरत है

कहीं पर भी प्रदेश भर में सड़क संबंधी परेशानियों को व्हाट्सएप नंबर. 8439369009 भेजें

पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
संपादक

क्रांतिकारी सुरेंद्र सिंह रावत 🙏

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments