Monday, December 23, 2024
Google search engine
Homeआपकी सरकारदेहरादून: सड़क किनारे अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई, यातायात सुधार के लिए...

देहरादून: सड़क किनारे अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई, यातायात सुधार के लिए 21 नई क्रेनों का संचालन जल्द शुरू

आप को बता दे
अब दो पहिया गाड़ियां अगर खड़ी हुई NO Parking में और बाधित हुआ यातायात, तो उठ के जाएंगी ट्राफिक ऑफिस/थाना
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब नहीं है खैर। 
यातायात के दबाव को नियंत्रित करने के लिये जनपद के नगर व देहात क्षेत्रों में विभिन्न मार्गों पर पुलिस ने बढाया कार्यवाही का दायरा।
नो पार्किंग जोन में खडे वाहनों को टो करने के लिये अब संचालित की जायेंगी 21 क्रेने, अतिरिक्त क्रेने बढ़ाने का दून पुलिस ने भेजा गया प्रस्ताव 
जल्द ही शासन से अनुमती प्राप्त होते ही शुरू होगी अतिरिक्त cranes
अब तक जनपद के मुख्य मार्गों पर ही कार्यवाही के लिये संचालित की जा रही है 09 क्रेने।
क्रेनों की संख्या बढने के साथ मुख्य मार्गों के अतिरिक्त अन्य कनेक्टिंग रूटों में भी नो पार्किंग जोन में खडे वाहनों पर होगी कार्यवाही।
नो पार्किंग जोन में खडे चौपहिया वाहनों के साथ-साथ अब दो पहिया वाहनों को भी पुलिस करेगी टो।
यातायात सुधार की दिशा में निरंतर ठोस प्रयास करते हुए पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही। 
विगत 08 माह के दौरान रैश ड्राइविंग, रांग साइड से वाहन संचालन करने, ओवर स्पीडिंग तथा वाहनों में प्रेशर हार्न का प्रयोग करने वाले लगभग 10 हजार वाहनों के विरूद्ध की गई चालानी कार्यवाही।
शहर में विभिन्न स्थानों पर सडक किनारे नो पार्किंग जोन में अनाधिकृत रूप से खडे वाहनों को हटाने के लिये वर्तमान में जनपद में ऋषिकेश, मसूरी, घंटाघर, आई0एस0बी0टी0, बल्लूपुर, सहत्रधारा, आई0टी0पार्क क्षेत्रों में 09 क्रेने संचालित की जा रही हैं। परन्तु वर्तमान में वाहनों की संख्या में हुई वृद्धि तथा उससे शहर के विभिन्न मार्गों पर बढे यातायात के दबाव को नियंत्रित करने के लिये जनपद के ऐसे विभिन्न स्थानों/मार्गों को चिन्हित किया गया है, जहां वाहनों का आवागमन अधिक रहता है तथा लोगों के सडक किनारे वाहन खडा करने के कारण यातायात बाधित होने से उक्त मार्गाें के साथ-साथ शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों पर यातायात का दबाब बढ जाता है। उक्त मार्गों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु क्रेनों की संख्या को बढ़ाकर उक्त स्थानों पर 21 क्रेने संचालित किये जाने के लिए  शासन से पत्राचार किया गया है। शासन से अनुमति मिलने के उपरांत जल्द ही उक्त सभी मार्गो पर अतिरिक्त क्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया जायेगा।  साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन कर नो पार्किंग जोन में खडे 02 पहिया वाहनों के विरूद्ध भी टोइंग की कार्यवाही की जायेगी।
यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान विगत 08 माह में पुलिस द्वारा रैश ड्राइविंग तथा रांग साइड में वाहन सचांलित करने वाले 1189 वाहन चालकों, ओवर स्पीडिंग तथा प्रेशर हार्न का प्रयोग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 8539 वाहन चालकों के विरूद्ध पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की गई।
   
क्रेनों को संचालित किये जाने हेतु चिन्हित किये गये रूट का विवरण:-
01: ऋषिकेश क्षेत्र में: 02 क्रेन
👉 ढालवाला-नटराज चौक-मंसा देवी-श्यामपुर
👉 नटराज चौक-दून तिराहा-चन्द्रभागा घाट-एम्स तिराहा-काले की ढाल
02: मसूरी क्षेत्र में: 02 क्रेन
👉 मसूरी टैक्सी स्टैण्ड-फायर स्टेशन 
👉 पिक्चर पैलेसे-किंग ग्रेग 
घंटाघर चकराता रोड पर: 02 क्रेन
👉 यातायात कार्यालय-दून चौक-तहसील चौक-दर्शन लाल चौक-घंटा घर-किशन नगर चौक
👉 किशन नगर चौक-बल्लूपुर चौक-कैण्ट
04: घंटाघर से राजपुर रोड: 03 क्रेन
👉 ओरियंट चौक-कनक चौक-घंटा घर-ग्लोब चौक 
👉 ग्लोब चौक-बहल चौक-दिलाराम चौक-ग्रेट वैल्यू तिराहा
👉 बहल चौक-बेनी बाजार-सचिवालय सुभाष रोड-कनक चौक-रोजगार तिराहा-सर्वे चौक 
05: आईएसबीटी से सहारनपुर चौक रेलवे स्टेशन तक: 03 क्रेने
👉 यातायात कार्यालय-द्रोण कट-प्रिंस चौक-रिचीरिच कट-यातायात कार्यालय 
👉 यातायात कार्यालय-द्रोण कट-प्रिंस चौक-रेलवे स्टेशन-सहारनपुर चौक-भण्डारी बाग तिराहा। 
👉 लाल पुल -इन्द्रेश अस्पताल रोड-निरंजनपुर मण्डी 
06: कारगी से जोगीवाला 01 क्रेन:
👉 कारगी चौक-अजबपुर फ्लाई ओवर-रिस्पना-विधानसभा तिराहा-जोगीवाला 
07:  बल्लूपुर से प्रेमनगर रोड: 02 क्रेन
👉 बल्लूपुर चौक-बल्लीवाला चौक
👉 पंडितवाडी-प्रेमनगर-नंदा की चौकी-सुद्धोवाला
08: सहस्त्रधारा से रायपुर: 01 क्रेन
👉 सर्वे चौक-चूना भट्टा-सहस्त्रधारा क्रासिंग
09: आई0टी0पार्क से कैनाल रोड: 01 क्रेन
👉 आई0टी0पार्क-कैनाल रोड-ग्रेट वैल्यू तिराहा
10: अन्य: 01 क्रेन
👉 यातायात कार्यालय-दून चौक-एम0के0पी0-द्वारिका स्टोर-क्रास रोड-सर्वे चौक-आराघर-धर्मपुर मण्डी-इन्कम टैक्स तिराहा-फव्वारा चौक-धर्मपुर-रेसकोर्स चौक-कबाडी मार्केट-यातायात कार्यालय
11: विकासनगर क्षेत्र 02 क्रेन
👉हरबर्टपुर-विकासनगर मण्डी
विकासनगर मण्डी-जीवनगढ
12: सेलाकुई बाजार 01 क्रेन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments