Monday, December 23, 2024
Google search engine
Homeताज़ा खबरदेहरादून ज़िले में अब नहीं होगी शराब की ओवर रेटिंग ...

देहरादून ज़िले में अब नहीं होगी शराब की ओवर रेटिंग जिला आबकारी किया स्पष्ट

पूरी खबर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇

आपको बता दे

नव नियुक्त जिलाधिकारी सबिन बंसल की सक्रियता का जनपद देहरादून में दिखने लगा है असर ।

लगातार शराब ओवर रेटिंग की शिकायतों के बावजूद भी ओवर रेटिंग पर लगाम लगाना आबकारी विभाग के लिए नामुमकिन सा हो गया था।

लेकिन नवनियुक्त जिलाधिकारी साबिन बंसल के आते ही जिस प्रकार से शराब ओवर रेटिंग की कमर तोडी है

उसकी सराहना हर तरफ की जा रही है।

लेकिन सवाल यह है की ओवर रेटिंग जैसे मामलों में अगर डीएम को खुद धरातल पर उतरना पड़ रहा है

तो क्या आबकारी विभाग कोई घुट्टी लगाकर बैठा है।

जबकि ओवर रेटिंग कंट्रोल करने के लिए तो आबकारी अधिकारी व निरीक्षक ही काफी है। 

खैर देखने वाली बात यह भी है की डीएम की इस कारवाही को आबकारी विभाग कब तक सुचारू रखता है

बहरहाल ओवर रेटिंग की शिकायतों का डीएम द्वारा निराकरण तो कर दिया गया है ।

लेकिन सवाल यह है की आबकारी अधिकारी इस जिमेदारी को कितनी गंभीरता से निभा पाते है

तो वही ओवर रेटिंग के मामले को लेकर जिला आबकारी कैलाश चंद्र बिंजोला अधिकारी ने गंभीरता से लिया गया है

उन्होंने बताया की जनपद में कही भी ओवर रेटिंग बर्दास्त नही की जाएगी

अगर फिर भी कोई शिकायत आती है तो संबंधित दुकानदार पर ठोस कार्रवाई की जाएगी

जनपद देहरादून में शराब की बोतलों पर ओवर रेटिंग करने वाले दुकानदारों को बक्सा नहीं जाएगा

ओवर रेटिंग से संबंधित शिकायतकर्ताओं के लिए खुद जिला आबकारी कैलाश चंद बिंजोला द्वारा यह नंबर 9458379193 साझा किया गया है

इस नंबर पर अपनी शिकायत कर सकते हैं खुद जिला आबकारी से कर सकते हैं

यदि कहीं पर भी शराब की ओवर रेटिंग हो रही है तो आप सभी हमारे चैनल पहाड़ की दहाड़ न्यूज़ से भी संपर्क 8279963610 कर सकते हैं 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments