आप को बता दे
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ दिलाई और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत परेड ग्राउंड परिसर में पौधारोपण किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने बालिकाओं को किशोरी किट वितरित किया और क्रॉस कंट्री मैराथन दौड़ का फ्लैग ऑफ किया। उन्होंने विभिन्न विकासखंडों के लिए स्वच्छता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता और नेतृत्व की सराहना की और कहा कि उनकी प्रेरणा से प्रदेश सरकार भी स्वच्छता के क्षेत्र में पूरी निष्ठा और मनोयोग से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता न केवल एक जिम्मेदारी है, बल्कि यह समृद्धि और स्वास्थ्य के लिए आवश्यक कदम भी है।




