आप को बता दे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आचार्य स्वामी कैलाशानंद गिरि जी का स्वागत किया, राधेश्याम जी के स्वास्थ्य लाभ की कामना की
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शासकीय आवास पर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंद गिरि जी महाराज का स्वागत किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वामी कैलाशानंद जी के समक्ष प्रदेशवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की।

इसके बाद, मुख्यमंत्री ने सिनर्जी अस्पताल पहुँचकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व संगठन मंत्री और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वयोवृद्ध प्रचारक आदरणीय श्री राधेश्याम जी की कुशलक्षेम जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों से राधेश्याम जी के उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की और प्रभु बदरी विशाल से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मुख्यमंत्री ने राधेश्याम जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।



