आप को बता दे
मुख्यमंत्री आवास पर हिमाचल के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन और गुजरात विधायक जयेश रादडिया ने की मुलाकात

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज उनके शासकीय आवास पर हिमाचल प्रदेश से माननीय राज्यसभा सांसद श्री हर्ष महाजन और गुजरात की जैतपुर विधानसभा के विधायक श्री जयेश रादडिया ने शिष्टाचार भेंट की।
उत्तराखंड में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के डिजिटल डिपॉजिट रिफंड सिस्टम का शुभारंभ

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में प्लास्टिक वेस्ट मेनेजमेंट के तहत डिजिटल डिपॉजिट रिफंड सिस्टम का शुभारंभ किया। इस पहल के माध्यम से प्लास्टिक कचरे को प्रभावी ढंग से रिसाइकल किया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह कदम उत्तराखंड को “क्लीन एंड ग्रीन” बनाने के मिशन में एक बड़ी सफलता है। इस नई व्यवस्था से प्लास्टिक कचरे के उचित प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में राज्य तेजी से आगे बढ़ेगा, जिससे भविष्य में प्लास्टिक प्रदूषण में कमी आएगी।



