आप को बता दे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र का दौरा किया, अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के सख्त निर्देश
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र का दौरा किया और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारियों से बातचीत की और उन्हें अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री धामी ने अतिवृष्टि और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए सुरक्षित ठहरने की व्यवस्था जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए भोजन और बच्चों के लिए दूध की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी कहा कि आपदा से संबंधित किसी भी सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया दी जाए, ताकि रिस्पांस टाइम को कम से कम रखा जा सके और स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया जा सके। स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया गया कि बारिश के कारण बंद हुए संपर्क मार्गों को जल्द से जल्द चालू कर, आवागमन को सुचारू किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपदा की हर स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है और प्रभावित क्षेत्रों में हर संभव मदद पहुंचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।



