आप को बता दे
सांस्कृतिक धरोहर और नैसर्गिक सौंदर्य से सजी साम्बा में भाजपा का भव्य स्वागत: मुख्यमंत्री धामी
जम्मू-कश्मीर के साम्बा क्षेत्र में भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने आत्मीयता से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुग भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री धामी ने साम्बा के नैसर्गिक सौंदर्य और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की सराहना करते हुए कहा, “यह भूमि अपनी परंपराओं और संस्कृति से समृद्ध है, और यहां आकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है।”
मुख्यमंत्री धामी ने स्वागत के लिए जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि कश्मीर की जनता भाजपा के नेतृत्व में विकास और उन्नति की दिशा में अग्रसर है।