पूरी खबर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇
कहते हैं
कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती। चढ़ती दीवारों पर, बार- बार फिसलती है चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
आपको बता दे
ऐसी ही कोशिश उत्तराखंड में जनपद हरिद्वार के रुड़की तहसील ग्राम ठस्का के निवासी अमित कुमार भी लंबे समय से कर रहे थे
अमित कुमार जोकी वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस में संचार विभाग में कार्यरत है
लेकिन इस बार जो उन्होंने कोशिश करी तो उनकी नौका इस कोशिश में पार हो गई और वह सफलता की सीढ़ी चढ़ गए और बन गए उत्तराखंड में पीसीएस अधिकारी
आपको बता दे
2021 में उत्तराखंड लोक सेवा चयन आयोग हरिद्वार द्वारा जो परीक्षा कराई गई थी
जिसके परिणाम 28 अगस्त 2024 को आया है
जिसमें अमित कुमार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बने उत्तराखंड में
हमारे द्वारा लिए गए इंटरव्यू के दौरान अमित कुमार जी ने अपने जीवन के हर उस संघर्ष के बारे में विस्तार से बताया
जिसके माध्यम से आज वह सफल हुए है
अमित कुमार जी ने कहा सफलता के लिए मेरे जीवन में मेरे सहयोगी बने
मेरी माता ममता देवी पिता रमेश चंद्र छोटा भाई सुमित पत्नी रूबी रानी प्रिया पुत्री अभीसिंधुजा इन सभी के सहयोग से एवं मेरे मित्र जनों के सहयोग से और जो मेरी शिक्षा दीक्षा हुई बचपन में गांव से गांव के आरडी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य प्रमोद कुमार सैनी उनका मेरे जीवन में बहुत बड़ा योगदान रहा
उनके द्वारा मुझे राजीव गांधी नवोदय विद्यालय भेजा गया
वह मेरी शिक्षा दीक्षा खेलकूद मेरे मार्गदर्शक थे रुस्तम सर शुक्ला सर अवनीश कुमार शर्मा
मित्र सर्वेश पवार जिन्होंने मेरे साथ इसी विद्यालय से शिक्षा ग्रहण करी और आज जो की वर्तमान में उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारी है
इन सभी मार्गदर्शकों से बहुत कुछ सीखने को मुझे मिला तभी आज मैं पीसीएस एक्जाम क्लियर कर पाया हूं
और सबसे बड़ा धन्यवाद वर्तमान में मैं उत्तराखंड पुलिस का एवं उन सभी अधिकारियों का करना चाहूंगा
जिन्होंने ड्यूटी के दौरान भी मुझे शिक्षा के लिए प्रेरित किया
धन्यवाद उत्तराखंड मित्र पुलिस