आप को बता दे
शराब तस्करों पर दून पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही
अवैध शराब/मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त 06 अभियुक्तो को पुलिस ने अलग-अलग स्थानो से किया गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से 18 पेटी अंग्रेजी/देशी शराब व 53 बीयर केन तथा 505 ग्राम चरस हुई बरामद
मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को सार्थक करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब/ नशा तस्करों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये है। जिसके क्रम में सभी थाना क्षेत्रों में अवैध नशा तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा निम्नवतः कार्यवाही की गईः-
1- कोतवाली ऋषिकेश
17 पेटी अग्रेंजी/देशी शराब व 53 बीयर केन के साथ 04 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार, 01 अभियुक्त वांछित
(1)- उपेंद्र रावत पुत्र श्री अव्वल सिंह निवासी भट्टोवाला श्यामपुर थाना ऋषिकेश को स्थान कंडारी स्टील वर्कर के सामने, भटोवाला रोड से 180 टेट्रा पैक माल्टा देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
(2)- सीमा पत्नी वीरेंद्र, निवासी गली नंबर-1, चंदेश्वरवर नगर ऋषिकेश को 08 पेटी मैकडॉवल व्हिस्की, 01 पेटी सोलमेट देशी शराब व 53 बियर के साथ चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया है।
(3)- गुड़िया पत्नी सुरेंद्र साहनी निवासी चंदेश्वरवर नगर ऋषिकेश को 02 पेटी मैकडॉवेल व्हिस्की तथा 01 पेटी देशी शराब के साथ चंदेश्वरवर नगर से गिरफ्तार किया गया है।
(4)- अवैध शराब की सूचना पर ट्राजिट कैम्प के पीछे डग वाली रोड के पास नदी के किनारे झाडियों से 02 पेटी माल्टा देशी शराब बरामद की गई। पूछताछ करने पर पता चला कि यह शराब मनोज जाटव की है, जिसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उसको वांछित किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश जारी है।
उक्त सभी अभियुक्तों के विरूद्व कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किये गये है।
2- थाना प्रेमनगर
60 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 15/08/2024 को थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान देशी शराब का ठेका के निकट आरटीओ के पास 02 अभियुक्तगणों को 60 पव्वे देसी शराब टेट्रा माल्टा मसालेदार पैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के विरूद्ध थाना प्रेमनगर में धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाम पता अभियुक्त:-
(1)- गौरी शंकर पुत्र मेवाराम निवासी झोपड़पट्टी ठाकुरपुर, थाना प्रेम नगर, मूल निवासी ग्राम थाना औला, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश, उम्र 34 वर्ष
(2)- पतिराम पुत्र नन्नू निवासी झोपड़ पट्टी ठाकुरपुर थाना प्रेमनगर मूल निवासी ग्राम सौरोजी, जिला काशीराम नगर, उत्तर प्रदेश, उम्र 36 वर्ष
बरामदगी का विवरण:-
60 पव्वे देसी शराब टेट्रा माल्टा
3- थाना रायपुर
505 ग्राम चरस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
रायपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दिनांक 15/16.08.2024 की रात्रि में सिक्यूआई तिराहा लाडपुर रायपुर के पास से अभियुक्त अभिषेक श्रीवास्तव को 505 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि वह किराये पर गाडी चलाने का काम करता है। आर्थिक तंगी के कारण वह पहाडी क्षेत्रों से चरस सस्ते दामों में खरीदकर थोडी-2 मात्रा में नशे के आदि व्यक्तियों को मंहगे दामों में बेचता है, जिससे उसे अच्छा मुनाफा हो जाता है।
नाम पता अभियुक्त :-
अभिषेक श्रीवास्तव पुत्र सुरेश चन्द निवासी मिथुन लोक कालोनी, किशननगर चौक, थाना गढी कैन्ट, देहरादून, उम्र- 21 वर्ष
बरामदगी
505 ग्राम चरस