आप को बता दे
अभियान के क्रम में जनपद चंपावत के सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत 479 व्यक्तियों का किया गया सत्यापन
बिना सत्यापन कराये मजदूरों को काम पर रखने वाले 02 ठेकेदारों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही
अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक महोदय चंपावत/ टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चंपावत में बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारो/ रेहड़ी/ फल/ठेली लगाने वाले व्यक्तियों/ मजदूरों आदि का सत्यापन अभियान चलाते हुए अधिक से अधिक सत्यापन किए जाने हेतु सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है ।
उक्त के क्रम में आज दिनांक 4.8.2024 को जनपद चंपावत के सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीमो द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत अभियान चलाकर कुल 479 बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारो/ रेहड़ी/ फल/ठेली लगाने वाले व्यक्तियों/ मजदूरों का सत्यापन किया गया।
साथ ही बिना सत्यापन कराएं मजदूरों को काम पर रखने वाले 02 ठेकेदारों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 11000/रुo का चालान किया गया तथा सभी को हिदायत दी गई कि भविष्य में यदि उनके द्वारा बिना सत्यापन करें किसी को भी अपनी साथ कार्य करने हेतु रखा जाएगा तो उनके विरुद्ध भी नियम अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर सभी पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत लोगों को जागरुक करते हुए बताया गया कि यदि उनके क्षेत्र अंतर्गत कोई बाहरी / संदिग्ध व्यक्ति घूमते हुए दिखाई देता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे।
इसके अतिरिक्त क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों से अपील की गई कि वे अपने-अपने मकान में रह रहे किराएदारों का अनिवार्य रूप से सत्यापन कारये अन्यथा मकान मालिकों के विरुद्ध भी नियम अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
उक्त अभियान जारी रहेगा।