Sunday, December 28, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडपौड़ी पुलिस ने 02 लाख 46 हजार की साइबर धोखाधड़ी करने वाले...

पौड़ी पुलिस ने 02 लाख 46 हजार की साइबर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के फरार साइबर ठग को जयपुर से धर दबोचा।

आप को बता दे

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में साइबर धोखाधड़ी कर गैर प्रान्तों में छुपे एक के बाद एक साइबर ठग आ रहे पौड़ी पुलिस की गिरफ्त में।

गैंग के सदस्य इन्ट्राग्राम पर दोस्ती कर कम धन से अधिक धन कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी से ऐंठते हैं मोटी रकम।

दिनांक 26.03.2024 को वादिनी  रिंकी देवी, निवासी ग्राम पालकोट, थाना लैन्सडाउन जनपद पौड़ी गढ़वाल ने थाना लैन्सडाउन पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस्टाग्राम से elgrow एप डाउनलोड करा कर रू0 499/- INVEST कर रू0 18,000/- देने का झांसा देकर रू0 2,46,000/ की धोखाधड़ी की है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना लैन्सडाउन में मु0अ0सं0-05/2024, धारा 420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। अभियोग उपरोक्त में गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन व कुशल सुरागरसी पतारसी कर विभिन्न प्रदेशों में दबिश देकर अथक प्रयासों से अभियुक्त रवि भार्गव पुत्र ललित भार्गव को दिनांक 27.06.2024 को जयपुर रास्थान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। अभियोग उपरोक्त में अभियुक्त सत्यपाल पुत्र स्व बहादुर सिंह जो पुलिस को लगातार चकमा देकर अपने ठिकाने बदलकर फरार चल रहा था।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आमजनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग का सफल निस्तारण कर प्रभारी निरीक्षक लैन्सडाउन के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया।

निर्गत निर्देशों के क्रम में  जया बलोनी, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन,  विभव सैनी, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक लैन्सडाउन के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा काफी जद्दोजहद करते हुये तमाम कठिनाइयों एवं चुनौतियों को दरकिनार कर वहाँ की बोली भाषा सीखकर और वहीं के परिवेश में ढलकर अथक प्रयासों के फलस्वरूप गठित टीम को सफलता मिली। परिणाम स्वरूप पौड़ी पुलिस ने अभियोग उपरोक्त में
संलिप्त अभियुक्त सत्यपाल पुत्र स्व बहादुर सिंह को दिनांक 20.07.2024 को थाना झोंटवाला जयपुर, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

अपराध करने का तरीकाः-
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि हम लोग इन्ट्राग्राम पर elgrow एप डाउनलोड करा कर कम धन पर अधिक रूपये कमाने का लालच देकर स्कैनर भेजकर लोगों को अपने जाल में फंसाकर धोखाधड़ी कर रूपये अपने खातों में ट्रान्सफर कर देते है।

अभियुक्त का नाम पताः-
सत्यपाल पुत्र स्व बहादुर सिंह निवासी ग्राम गिंगलाना थाना माँढण जिला कोटपुतली- वहरोड राजस्थान उम्र 40 वर्ष

पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0स0-05/2024, धारा 420 भादवि ।

पुलिस टीमः-
1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री मुकेश भट्ट
2. अपर उप निरीक्षक प्रवेश शर्मा
3. आरक्षी आदित्य वर्मा
4. आरक्षी राहुल- सीआईयू कोटद्वार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments