आप को बता दे
यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 57 लोगों के विरूद्ध की गई कार्यवाही।

एस0पी0 पिथौरागढ़, रेखा यादव द्वारा जनपद क्षेत्रन्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने हेतु शराब के नशे में वाहन चलाने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी व प्रभारी यातायात को निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में सी0ओ0 पिथौरागढ़, परवेज अली के पर्यवेक्षण में दिनांक- 19.07.2024 को जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों व मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले कुल 57 लोगों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें थानाध्यक्ष कनालीछीना, दिनेश चन्द्र सिंह द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान वाहन चालक रोहित सिंह निवासी- ग्राम गलात थाना जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़, को शराब के नशे में बिना हेलमेट व बिना डी0एल0, आर0सी0 व अन्य कागजात के वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर उसका वाहन सीज किया गया।



