Monday, December 23, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडअलग- अलग थाना क्षेत्रों में हुई वाहन चोरी की घटनाओं का दून...

अलग- अलग थाना क्षेत्रों में हुई वाहन चोरी की घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा। घटनाओ को अंजाम देने वाले 03 वाहन चोरों को अलग अलग थाना क्षेत्रों से किया गिरफ्तार। 

आप को बता दे

अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की स्कूटी तथा मोटर साइकिल हुई बरामद।
गिरफ्तार तीनों अभियुक्त नशे के है आदि, नशे की पूर्ति के लिए दिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम
01: कोतवाली पटेलनगर:-
01 शातिर वाहन चोर को चोरी की मोटर साइकिल के साथ पटेलनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार। 
दिनांक 03-05-2024 को वादी  आमिर अहमद पुत्र खुर्शीद अहमद निवासी 13/3 मुस्लिम कालोनी रीठा मंडी थाना कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ने थाना पटेलनगर पर एक प्रार्थना पत्र अपनी मोटरसाइकिल सं0: यू0के0-07-एफके-5058 रंग काला (सुपर स्पलेंडर) आईएसबीटी चौक से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध मे दिया गया। जिस सम्बन्ध में कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-304/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया,  जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19-07-2024 को अभियुक्त शिवम बिष्ट पुत्र रघुवीर सिह बिष्ट निवासी पपीडीयाणा हल्दापानी, थाना गोपेश्वर जिला चमोली उम्र 26 वर्ष को तेलपुर चौक से आगे टी-स्टेट से चोरी की मोटरसाइकिल सं0 यू0के0-07-एफके-5058 रंग काला (सुपर स्पलेंडर) के साथ गिरफ्तार किया गया। 
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:- 
शिवम बिष्ट पुत्र श्री रघुवीर सिह बिष्ट निवासी पपीडीयाणा हल्दापानी थाना गोपेश्वर जिला चमोली उम्र 26 वर्ष । 
बरामदगी:-
 मोटरसाइकिल सं0: यू0के0-07-एफके-5058  रंग काला (सुपर स्पलेंडर)  
2- थाना रायवाला:-
चोरी के 02 वाहनों के साथ 02 वाहन चोरों को रायवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दिनांक 19-07-2024 को वादिनी श्रीमती बीना रांगड पत्नी श्री युद्धवीर रांगड निवासी खैरी कलां थाना रायवाला पर उनकी ब्यूटी पार्लर की दुकान खैरी कलां में किसी अज्ञात चोर द्वारा उनकी स्कूटी चोरी करने के सम्बन्ध सूचना दी गयी, जिस पर थाना रायवाला पर मु0अ0सं0- 156/2024 धारा 379  भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कियया गया। 
              घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा दिनांक 19-07-2024 को घटना के शामिल 02 अभियुक्तों 1- रोहन शर्मा पुत्र श्री राकेश शर्मा  2- राहुल नेगी पुत्र श्री चन्द्र नेगी  को चोरी की गई स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो से पूछताछ में उनके द्वारा रायपुर क्षेत्र से एक अन्य स्कूटी को चोरी करना तथा उसे खैरी कला के पास छुपा कर रखना बताया गया, जिसे अभियुक्तों की निशान देही पर बरामद किया गया।
पूछताछ का विवरण –
पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि वे दोनो नशा करने के आदि हैं तथा अपने नशे की आपूर्ति करने के लिये ही उनके द्वारा उक्त चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया गया था। अभियुक्तो द्वारा रायपुर क्षेत्र में भी स्कूटी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था परंतु चोरी की स्कूटी का तेल खत्म होने के कारण उनके द्वारा उक्त स्कूटी को खैरी कला के पास जंगल मे छिपा दिया था।
  
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- रोहन शर्मा पुत्र श्री राकेश शर्मा निवासी बद्रीपुर बाजावाला थाना नेहरूकालोनी जनपद देहरादून हाल पता संजय कालोनी थाना पटेलनगर जिला देहरादून। 
2- राहुल नेगी पुत्र श्री चन्द्र नेगी निवासी ग्राम ब्यासी थाना थैलीसैण जिला पौडी गढवाल हाल पता- निकट बाल्मीकि मन्दिर संजय कालोनी थाना पटेलनगर जिला देहरादून
बरामदगी-
1- स्कूटी सं0- UK-07 FA- 8062 
2- स्कूटी सं0-UK -07- BX- 2190
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments