आप को बता दे
सीआईटीयू ने अखिल भारतीय मांग दिवस पर 13 सूत्रीय मांग को लेकर जिलामुख्यालय पर प्रर्दशन । बस्तियों के लिऐ मालिकाना हक के सवाल प्रमुखता से उठाया ।

सैन्टर आफ इण्डियन टेड यूनियन (सीटू) ने आज अखिल भारतीय मांग दिवस पर जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया ,ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट श्री प्रत्युषसिंह ने लिया तथा जनसभा में उन्होंने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया इस अवसर पर दिवगंत श्रीमती सोनम का पूरा परिवार मौजूद रहा जिनके लिऐ मुआवजा की मांग की गई जिसपर सिटी मजिस्ट्रेट ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया ।

प्रमुख मांगों
(1)मलिन बस्तियों एवं कच्ची बस्तियों की सुरक्षा के लिऐ कानून लाया ,हाल हि में रिस्पना नदी के इर्दगिर्द बेघरबार हुऐ लोगों को मुआवजा एवं पुर्नवास किया जाये ,एलिवेटेड रोड़ योजना निरस्त कि जाये ।
(2)मजदूरों के लिऐ न्यूनतम मजदूरी 28 हजार की जाये ।
(3)केन्द्र सरकार के कार्यालयों में ठेका कर्मचारियों को समान कार्य के लिऐ समान वेतन दिया जाये ।
(4)चार श्रम सहिताओं को निरस्त किया जाये ।
(5)नये मोटर वैक्लिल एक्ट को निरस्त किया जाये ।
(6) आंगनबाड़ी ,आशाओं तथा भोजनमाताओं को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाये ।
(7)असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों को सामाजिक सुरक्षा दि जाये ।
(8)भवन सन् निर्माण बोर्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार दूर करते हुये सीटू बोर्ड में आमंत्रित किया जाये ,
(9)पुरानी पेंशन योजना बहाल करो ।।
(10)रिक्त पड़े पदों में भर्ती करें।
(11) रेहड़ी पटरी फुटपाथ व्यवसायियों का उत्पीड़न बन्द हो ,वैन्डरजोन घोषित करो ।
(12) निर्माणाधीन सभी लखवाड़ सहित जल बिधुत योजनाओं तथा रेलवे प्रोजेक्ट में समान कार्य के लिऐ समान वेतन दिया जाए।
प्रदर्शन सीटू जिला कार्यालय से शुरू होकर घण्टाघर ,दर्शन लाल चौक ,तहसील से होता हुआ कचहरी पहुंचा तथा जनसभा में बदल गया इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा बस्तियों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही मजदूर व गरीब विरोधी है इससे भाजपा सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ध्वस्त किये गए मकानों का पुर्नवास या उन्हें मुआवजा दे इस अवसर पर बड़े – बड़े अवैध बिल्डिंगों पर कार्यवाही किया जाना चाहिए किन्तु सरकार इन्हें नजरअंदाज कर रही है वक्ताओं ने एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट को रद्द करने की मांग की है जिससे लगभग 50 हजार परिवारों को बेदखल होना पड़ेगा ।
इस अवसर पर सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने संचालन किया इस अवसर पर सीटू के अध्यक्ष जिला अध्यक्ष कृष्ण गुनियाल , राजेन्द्र पुरोहित , अनंत आकाश , प्रेमा , किरण , मंजू , नरेंद्र सिंह ,जानकी चौहन ,अभिषेक भंडारी रजनी गुलेरिया , लक्ष्मी पंत , कृष्णा राणा एस.एस.नेगी, शम्भू ममगाई ,विकास कुमार , रविन्द्र नौढियाल , रामसिंह भंडारी , शेर सिंह , गुरु प्रसाद , बबिता , सुनीता , मुन्नी , मिथलेश , बिलाल , मुन्ना सिंह , प्रमुख लोगों में शामिल थे ।
जारीकर्ता



