आप को बता दे
शराब पीकर वाहन चलाने व लड़ाई-झगड़ा कर शांति भंग करने वाले 02 लोगों को किया गिरफ्तार।
एस0पी0 पिथौरागढ़ के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब व अन्य अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/ बिक्री करने वालों के विरुद्ध एवं सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में दिनांक- 18.07.2024 को सी0ओ0 पिथौरागढ़, परवेज अली के पर्यवेक्षण में क्रमश:
• थानाध्यक्ष बेरीनाग, महेश चन्द्र जोशी व हमराही हेड का0 मोहन सिंह व चालक नरेन्द्र मेहता द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु होटल ढाबे चैकिंग के दौरान ग्राम गोबरगड़ा में स्थित एक परचून की दुकान में चैकिंग/छापेमारी कर दुकान संचालक, जोगेन्द्र सिंह उर्फ जोगन पुत्र गोपाल सिंह, निवासी- गोबरगड़ा थाना बेरीनाग जिला पिथौरागढ़ उम्र- 30 वर्ष को अवैध रूप से लोगों को शराब परोसने/ बेचने पर कुल- 43 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा- 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
• थानाध्यक्ष नाचनी, मंगल सिंह द्वारा चैकिंग के दौरान लड़ाई-झगड़ा व मारपीट की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त सुरेश मेहता पुत्र भगत सिंह, निवासी- कुपौल क्वीटी थाना नाचनी जिला पिथौरागढ़ को स्वयं की पत्नी के साथ लड़ाई-झगड़ा व मारपीट कर शांति भंग करने पर धारा- 126/135/170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।
• उ0नि0 जितेन्द्र सोराड़ी, चौकी प्रभारी घाट द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन चालक, विक्रम सिंह निवासी गुरना पिथौरागढ़ को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
• जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 48 वाहन चालकों के विरुद्ध एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गई, जिसमें खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर एक स्कूटी सीज की गई।




