पूरी खबर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें👇
आपको बता दे
करगी चौक -आईएसबीटी के बीच कबाड़ी पुल पर के पास बना डंपिंग जोन क्षेत्रवासियों के लिए बन गया जी का जंजाल जिसके चलते स्थानीया लोग ही नही बल्कि राहगीरों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,
गंदगी के इस अंबार से क्षेत्रवासियों का सांस लेना भी दुभर हो चुका है,
बता दें कि आईएसबीटी के महज कुछ दूरी पर स्थित कबाड़ी पुल के पास बना डंपिंग जोन,( कूड़े का पहाड़,)से निकलने वाली बदबू न सिर्फ बीमारियों को तो जन्म दे रही है
बल्कि यह पर फैली हुई अव्यवस्था/बिखरा कूड़ा कबाड़ से कबाड़ी पुल पर हर समय कीचड़ पसरा रहता है जिससे कई बार एक्सीडेंट भी हो जाता है,
साथ ही राहगीरों का चलना भी मुश्किल हो गया है,
जिसका सीधा असर वहा पर स्थित कबाड़ी बाजार पर भी देखने को मिलता है
वहा के व्यापारियों का कहना है कूड़े के वजह से पूरे मार्ग पर कीचड़ फैला रहता है जिससे दुकानों में ग्राहक नहीं आ पाते जिससे सारा कारोबार चौपट हो चुका है,
क्षेत्रवासियों व दुकानदारों का कहना है इस संबंध में निगम व जिला प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके है लेकिन वह सभी आंख मूंद कर बैठे है