आप को बता दें
अवैध शराब की तस्करी पर लगाम लगाने में जुटी पौड़ी पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबों को फिर किया नाकाम।
मा0 मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिहं के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिये सूचना तंत्र को मजबूत कर युवाओं को नशे के भंवर में फंसाने वालों को सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा हैः-
जिसके क्रम में कोतवाली लैन्सडाउन पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग शराब तस्कर मनोज कुमार को गुमखाल द्वारीखाल के बीच मुख्य राजमार्ग लैन्सडाउन से 20 पेटी (60 बोतल, 192 हाफ, 335 क्वार्टर) चंडीगढ़ मार्का मैकडॉवेल्स व्हिस्की मय स्वीफ्ट कार न0 UP70CQ3738 फर्जी नम्बर प्लेट (वास्तविक नम्बर प्लेट HR26CA3548) के गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लैन्सडाउन पर धोखाधड़ी व आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाम पता अभियुक्त
मनोज कुमार (उम्र 32 वर्ष) पुत्र राम सिंह निवासी- नये बस स्टैण्ड के पीछे, होली हार्ट सीनियर सैकेन्डरी स्कूल, विजयनगर थाना-सिविल लाईनस जिला-जींद हरियाणा।
बरामद माल का विवरण
1. कुल 20 पेटी (60 बोतल, 192 हाफ, 335 क्वार्टर चंडीगढ़ मार्का मैकडॉवेल्स व्हिस्की)
2. स्वीफ्ट कार न0 UP70CQ3738
3. दो नम्बर प्लेट HR26CA3548
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 10/2024, धारा-318(2) BNS, व 60/72 आबकारी अधि0 बनाम मनोज कुमार
पुलिस टीम
1. उपनिरीक्षक श्री वेदप्रकाश
2. मुख्य आरक्षी 167 नापु0 बालम सिंह
3. आरक्षी 88 नापु0 भीष्मशाह
4. आरक्षी 349 नापु0 चन्द्रपाल