आप को बता दें
आगामी कावड़ मेला 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी जनपद टिहरी गढ़वाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा दिनांक 17.07.2024 को नगर पालिका परिषद मुनि की रेती सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारीगणों की उपस्थिति में कावड़ मेला 2024 के संबंध में ली गई गोष्ठी में प्रदत्त दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किए जाने हेतु आज दिनांक 18.07.2024 को प्रभारी निरीक्षक महोदय मुनि की रेती द्वारा थाना मुनि की रेती में मीटिंग ली गई जिसमें उच्चाधिकारी गणों द्वारा प्रदत्त दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत कराते हुए आगामी कावड़ मेला 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मीटिंग में प्रभारी निरीक्षक महोदय यातायात प्रथम एवं द्वितीय सभी चौकी प्रभारी एवं उपनिरीक्षक गण तथा PWD के अधिकारी गण मौजूद रहे।