आप को बता दे
थाना झिरौली क्षेत्रान्तर्गत पुलिस ने भांग की खेती को नष्ट करने के साथ ही स्थानीय लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बंध में जानकारी देकर किया जागरूक।
मा0 मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी बागेश्वर अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में दिनांकः04-07-2024 को पुलिस टीम द्वारा थाना झिरौली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कराला पालड़ी, ग्राम पालड़ीछिना में लगभग 07 नाली भांग की खेती को पूर्ण रूप से नष्ट किया गयाl
पुलिस टीम द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को भविष्य में भांग की खेती न करने व नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशा मुक्ति अभियान में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
साथ ही स्थानीय लोगों को दिनांकः 01-07-2024 से सम्पूर्ण भारत में लागू हुए व भारत सरकार द्वारा अधिनियमित नये आपराधिक कानूनों यथा- भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 व भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 की विस्तृत रुप से जानकारी देकर जागरुक करते हुए, वर्तमान में बढ़ रहे साइबर क्राइम/ऑनलाइन धोखाधड़ी /ठगी होने पर शीघ्र ही साइबर हैल्पलाइन नंबर- 1930, डायल 112, पर शिकायत दर्ज कराने के सम्बन्ध में जानकारी दी।
उक्त कार्यक्रम में प्रभारी एस0ओ0जी0 प्रहलाद सिंह एवं थानाध्यक्ष झिरौली नितिन बहुगुणा, एस0ओ0जी0 /ए0एन0टी0एफ0 एवं थाना झिरौली के कर्मचारी मौजूद रहे।
उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।