Monday, September 8, 2025
Google search engine
HomeBlogड्रग्स फ्री देव भूमि की ओर बढ़ते दून पुलिस के कदम रायपुर...

ड्रग्स फ्री देव भूमि की ओर बढ़ते दून पुलिस के कदम रायपुर पुलिस ने 845 ग्राम अवेध चरस के साथ मुख्य पैडलर को किया गिरफ्तार

थाना रायपुर, जनपद देहरादून
दिनांक 25.02.2024

ड्रग्स फ्री देव भूमि की ओर बढ़ते दून पुलिस के

थाना रायपुर, जनपद देहरादून
दिनांक 25.02.2024

ड्रग्स फ्री देव भूमि की ओर बढ़ते दून पुलिस के कदम

थाना रायपुर, जनपद देहरादून
दिनांक 25.02.2024

ड्रग्स फ्री देव भूमि की ओर बढ़ते दून पुलिस के कदम

पुलिस ने 845 ग्राम अवेध चरस के साथ मुख्य पैडलर को किया गिरफ्तार

पुताई की आड़ में चरस की कर रहा था सप्लाई
===================================

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशन मे ड्रग्स फ्री देवभूमी की परिकल्पना को साकार करने हेतु जनपद देहरादून में मादक पदार्थों के सेवन/तस्करी एवं अवैध व्यापार पर रोकथाम के उद्देश्य से लगातार अभियान चलाया जा रहा है ।
उक्त क्रम में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत नशा करने वाले व नशा बेचने वाले तस्करों को चिह्नित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु टीम गठित कर रवाना की गयी ।
पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.02.2024 को सूचना तन्त्र मजबूत करते हुए। जानकारी हासिल की गई। जिसके प्रणाम स्वरूप पुलिस टीम को सूचना मिली कि आधे वाला में एक व्यक्ति किराए पर रहता है जो पुताई का काम करता है चरस की तस्करी का काम में लिप्त है, नशे के आदि व्यक्तियों को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में सप्लाई कर रहा है । पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी कर शान्ति विहार पुलिया के पास से अभियुक्त उदय वीर पुत्र तेजपाल सिंह निवासी ग्राम सोंपरी थाना धामपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल विजयनगर अधोईवाला थाना रायपुर देहरादून उम्र 32 वर्ष को 845 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/20 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त से गहनता से पूछताछ कर कई जानकारीयां प्राप्त की गयी है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया गया । जिसे मा0 न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।

पूछताछ का विवरण -पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह पुताई का काम करता है, काम के सिल सिले में पहाडी जिले में आना जाना पड़ता है । उसके द्धारा पहाडी क्षेत्र से चरस खरीदी गयी थी जिसे उसके द्वारा नशे के आदि व्यक्तियों को छोटी-2 मात्रा में मंहगे दामों में चरस सप्लाई की जाती है । जिसके एवज में उसे कई गुना कीमत आसानी से मिल जाती है ।

नाम पता अभियुक्त*

उदय वीर पुत्र तेजपाल सिंह निवासी ग्राम सोंपरी थाना धामपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल विजयनगर अधोईवाला थाना रायपुर देहरादून उम्र 32 वर्ष

बरामदगी

01- 845 ग्राम अवैध चरस

पुलिस टीम

01- थानाध्यक्ष श्री कुन्दनराम
02- वरि0उ0नि0 श्री गुमान सिंह नेगी
03- उ0नि0 श्री दीपक गैरोला
03- कानि0 प्रमोद कुमार
04 -कानि0 रंजीत राणा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments