Sunday, December 28, 2025
Google search engine
HomeBlogनशा तस्कर पर पौड़ी पुलिस का कड़ा वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक...

नशा तस्कर पर पौड़ी पुलिस का कड़ा वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के कड़े निर्देशों का दिखा असर, बरेली की शातिर नशा सप्लायर चाची चढ़ी पौड़ी पुलिस के हत्थे।

नशा तस्कर पर पौड़ी पुलिस का कड़ा वार।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के कड़े निर्देशों का दिखा असर, बरेली की शातिर नशा सप्लायर चाची चढ़ी पौड़ी पुलिस के हत्थे

अवैध नशा तस्करी सम्बन्धी मामलों में पुलिस को थी तलाश, बार-बार अपने ठिकाने बदलकर पुलिस को लगातार दे रही थी चकमा

आपको बता दें 

मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय द्वारा वर्ष- 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौडी द्वारा जनपद में नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी* के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार व प्रभारी सीआईयू के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा कोतवाली कोटद्वार में अवैध नशा तस्करी अभियोगों में वांछित अभियुक्ता बेबी उर्फ चाची पत्नी दिलीप निवासी गंगापुर थाना बारादई जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 41 वर्ष को बरेली उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया, बेबी उर्फ चाची बरेली से उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में नशा सप्लाई करने में लगातार सक्रिय रही हैं।

रिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपील:-

यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थान पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो. न. 7060470047 पर दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।

नाम पता वांछित अभियुक्ता-
1- बेबी उर्फ चाची पत्नी दिलीप, निवासी गंगापुर, थाना बारादई, जिला बरेली, उ0प्र0 उम्र 41 वर्ष

पंजीकृत अभियोग में वांछित:-
1-मु0अ0स0-206/23, धारा- 8/21/29 NDPS Act
2-मु0अ0स0 43/2023, धारा-8/21/29 NDPS Act

पुलिस टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री मनीभूषण श्रीवास्तव
2- मौहम्मद अकरम – प्रभारी सीआईयू कोटद्वार
3-व0उ0नि0 जयपाल सिंह चौहान
4-उ0नि0 कमलेश शर्मा – सीआईयू कोटद्वार
5-उ0नि0 सूरत शर्मा
6-अ0उ0नि0 दीपक अरोड़ा
7- हे0का0 103 सतेन्द्र यादव
8- कानि0 202 नापु0 राहुल फोर – सीआईयू कोटद्वार
9- म0का0 506 नापु0 नेहा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments