पूरी वीडियो देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇
सैनी परिवार कर रहा है जिला प्रशासन देहरादून का धन्यवाद
खबर का लिया संज्ञान
आपको बता दे आज से 3 दिन पूर्व में चलाई गई खबर का 👇
देहरादून जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान
जिसके लिए देहरादून कारगी चौक बंजारा वाला का सैनी परिवार ने जिला प्रशासन देहरादून का दिल से धन्यवाद किया परिवार के सभी सदस्यों ने कहा हम बहुत खुश है कि हमारी परेशानी को देहरादून के डीएम सोनी का जी द्वारा सुना गया साथी उसे समस्या का हाल भी किया मामला कुछ इस प्रकार से था कारगी चौक बंजारा वाला स्थित एक मकान जिसमें सैनी परिवार के निवास करता है उन्हीं के घर के पीछे कुछ पड़ोसियों द्वारा लगातार मकान के पीछे बहाने वाले नाले में लगातार कचरा फेंका जा रहा था कुछ लोगों द्वारा कई बार रोकने पर झगड़ा भी हो जाता था जिसको लेकर आज से 3 दिन पूर्व में हमारे चैनल के माध्यम से पीड़ित परिवार में देहरादून जिला प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई थी जिसका निस्तारण देहरादून जिला प्रशासन द्वारा 24 घंटे के अंदर कर दिया गया जिस बहते नाले में लगातार लोगों द्वारा कचरा फेंका जा रहा था अब उसे नाले पर जिला प्रशासन द्वारा लोहे की जाली लगा दी गई इससे की नाले में लोग कचरा ना सके प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई पर सैनी परिवार में जिला प्रशासन सहित मीडिया का भी दिल से आभार व्यक्त किया