Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBlog100 KG अवैध पशु मांस तथा 02 गौवंश पशुओं की तस्करी करते...

100 KG अवैध पशु मांस तथा 02 गौवंश पशुओं की तस्करी करते 02 अभियुक्त गिरफ़्तार

100 KG अवैध पशु मांस तथा 02 गौवंश पशुओं की तस्करी करते 02 अभियुक्त गिरफ़्तार

 

आपको बता दें 

पशु कटान/ अवैध पशु मांस बिक्री तथा गौवंश की तस्करी के अपराध में संलिप्त अभियुक्तों को किसी भी दशा में नहीं बख्शेगी दून पुलिस

SSP देहरादून द्वारा अवैध रूप से पशुओं की तस्करी/ कटान करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को दिये है सख़्त निर्देश , अलग-अलग थाना क्षेत्र की कार्रवाई इस प्रकार है 

1-थाना सहसपुर

100 KG अवैध पशु मांस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ़्तार

अवैध कटान कर बिना बिल के पशु मांस का विक्रय कर रहा था अभियुक्त

सहसपुर क्षेत्रांतर्गत रामपुर में पशुओं का अवैध कटान कर बिना लाइसेंस/बिल के पशु का मांस विक्रय करने की शिकायत प्राप्त होने पर दिनांक-24.12.2023 की रात्रि को सहसपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दौराने वाहन चैकिंग 01 अभियुक्त फ़िरोज़ को रामपुर से गिरफ्तार किया गया जिसके द्वारा बिना लाईसेंस एवं बिल के पशु (भैस) का मांस विक्रय किया जा रहा था।बरामद पशु मांस को सुरक्षा की दृष्टि से जमीन में गड्डा खोदकर दबाया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त
फ़िरोज़ पुत्र फारुख निवासी कसाई मोहल्ला क़स्बा रामपुर , थाना सहसपुर , जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष

बरामदगी
(1) 100 किलो ग्राम पशु (भैस) मांस।

2- कोतवाली नगर

02 गौवंश पशुओं की तस्करी करते हुये 01 तस्कर गिरफ्तार

दिनाँक 23-12-2023 की रात्रि विकास वर्मा पुत्र राम अवतार निवासी देहरादून द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गयी कि एक लोडर ( छोटा हाथी ) में गौकसी हेतु गौ वंश के पशुओं को सहारनपुर चौक से होते हुये रायपुर चुना भट्टा की ओर ले जाया जाने वाला है , सूचना पर पुलिस टीम द्वारा वाहन की सघन चैकिंग प्रारम्भ कर दी । कुछ देर बाद कांवली रोड की ओर से एक लोडर सं0 UK07CD-0847 आता दिखाई दिया , बैरियर लगाकर वाहन को रोककर चैक किया गया तो वाहन में गौ वंश के 02 पशु ( एक गाय व एक बछडा ) बुरी तरह से ठुसा हुआ था । जिस पर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लोडर व पशुओं को कब्जे लिया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 604/ 2023 धारा 3/6/ 11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 , 11/13 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया है|

नाम पता अभियुक्त
परवेज पुत्र शमशाद निवासी खाला पार मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments