Saturday, December 27, 2025
Google search engine
HomeBlogएसएसपी देहरादून की दूरदर्शिता से दून पुलिस के चक्रव्यूह में फसते शातिर...

एसएसपी देहरादून की दूरदर्शिता से दून पुलिस के चक्रव्यूह में फसते शातिर अपराधी दून पुलिस के हत्थे चढ़ा 01 शाति एक्सर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर

 पहाड़ की दहाड़ न्यूज़ 

एसएसपी देहरादून की  दूरदर्शिता से दून पुलिस के चक्रव्यूह में फसते शातिअपराधी

दून पुलिस के हत्थे चढ़ा 01 शाति एक्सर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर

अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई 08 लाख रु0 कीमत की 10 मोटर साईकिल बरामद

अभियुक्त शातिर किस्म का है अपराधी, जो पूर्व में भी वाहन चोरी की घटनाओं में थाना रायपुर से जा चुका है जेल

अभियुक्त के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानो में वाहन चोरी के कई अभियोग पंजीकृत, अभियुक्त वाहन चोरी में 09 माह की सजा काट कर आया था बाहर

ऐसे आदतन अपराधी, जो लगातार आपराधिक घटनाओं में लिप्त हैं, उनके विरुद्ध गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जनपद से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा :- एसएसपी देहरादून

थाना रायपुर

घटना का विवरण :-

1– दिनांक 29/10/23 को वादी पवन थापा पुत्र धनबहादुर थापा निवासी नागल हटनाला कुल्हान, राजपुर, देहरादून द्वारा अपने वाहन चोरी के संबंध में थाना रायपुर में E-FIR दर्ज करायी गयी।
2- दिनांक 04/11/23 को वादी राहुल सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी मसाल गांव उत्तरकाशी हाल पता तपोवन एन्क्लेव रायपुर देहरादून द्वारा अपने वाहन चोरी के संबंध में थाना रायपुर में E-FIR दर्ज करायी गयी।
3- दिनांक 04/11/23 को वादी दिलराम सिंह पुत्र छोटे सिंह निवासी केवल विहार रायपुर दे0दून द्वारा अपने वाहन चोरी के संबंध में थाना रायपुर में E-FIR दर्ज करायी गयी।
4- दिनांक 04/11/23 को वादी राजेश कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी मधुवन एन्क्लेव आमवाला रायपुर देहरादून द्वारा अपने वाहन मोटरसाइकिल की चोरी के संबंध में थाना रायपुर में E-FIR दर्ज करायी गयी।

              लगातार हुई वाहन चोरी की उक्त घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष रायपुर को सभी घटनाओं का बारिकी से विश्लेषण करते हुए अभियुक्तो की जल्द गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। जिनके अनुपालन में थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में 04 अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही

गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे लगभग 90 सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया साथ ही वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त पुराने व जेल से छुटे हुए अपराधियों का सत्यापन की कार्यवाही कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
                  घटनास्थल के आस पास लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो के अवलोकन से एक ही हुलिये के व्यक्ति का उक्त सभी घटनाओं को करना ज्ञात हुआ।  जिसके हुलिये का पूर्व में थाना हाजा पर नशे करने वालों व्यक्तियों के तैयार किये गए प्रोफाइल व पूर्व में वाहन चोरी में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के डोजियर से मिलान करने पर उक्त सभी घटनाओं को पूर्व में थाना रायपुर से वाहन चोरी में ही जेल गये अभियुक्त विनीत सजवाण द्वारा किया जाना ज्ञात हुआ। जिस पर पुलिस द्वारा अभियुक्त के घर पर लगातार दबिशे दी गयी पर अभियुक्त घर से फरार मिला। अभियुक्त के परिजनों से उसके संबंध में जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि अभियुक्त नशे का आदि है तथा विगत कई दिनों से घर नहीं आया है आस-पास के लोगों व उसके रिश्तेदारों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्त विनीत सजवाण कोई मोबाइल फोन इस्तेमाल नही करता है और उसका कोई स्थायी ठिकाना नही है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में मैन्युवली काम करते हुए जानकारिया एकत्रित कर दिनांक 05.11.2023 को अभियुक्त विनीत सजवाण पुत्र श्री महेन्द्र सजवाण निवासी 98 गढ़वाली कालोनी थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र- 28 वर्ष को मोटर साईकिल होन्डा साईन ग्रे रंग सं0 UK07BR-0593 के साथ सीक्यूआई तिराहा रायपुर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अलग अलग स्थानों से कुल 10 मोटर साईकिल को चोरी करना बताया गया । अभियुक्त की निशानदेही पर औली रोड रायपुर के जंगल से पुलिस द्वारा चोरी की गये 10 दु- पहिया वाहनों को बरामद किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

पूछताछ का विवरण
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदी है तथा अपनी नशे की पूर्ति के लिए वह वाहन चोरी की घटनाओं का अंजाम देता है, उसकी इस आदत के कारण उसके घर वालो ने उसे घर से निकाल दिया था।  दिन में वह रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड व अन्य स्थानों में सो जाता है, रात में शहर के अलग अलग स्थानों में चोरी छिपे घूमकर मौका मिलते ही मोटर साईकिलो में मास्टर कि लगाकर उन्हें चुरा लेता है। अभियुक्त द्वारा देहरादून तथा हरिद्वार में अलग- अलग क्षेत्रों से कुल 10 मोटर साईकिलें चुराई थी,  जिन्हे उसने औली रोड रायपुर के जंगल में छुपा रखा था, जिन्हें वह बेचने की फिराक में था।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-

1 – विनीत सजवाण पुत्र महेन्द्र सजवाण निवासी 98 गढवाली कालोनी थाना रायपुर देहरादून उम्र 28 वर्ष

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

1- मु0अ0सं0 546/22  धारा 379/411 भादवि थाना रायपुर देहरादून।
2- मु0अ0सं0 572/22 धारा 379/411 थाना रायपुर देहरादून।
3- मु0अ0सं0 476/22 धारा 379/411 थाना नेहरू कालोनी देहरादून ।
4- मु0अ0सं0 477/22 धारा 379/411 थाना नेहरू कालोनी देहरादून ।
5- मु0अ0सं0 546/2021 धारा 379/411 भादवि थाना रायपुर देहरादून!
6- मु0अ0सं0 463/2023 धारा 379/411 भादवि थाना रायपुर देहरादून ।
7- मु0अ0सं0 472/2023 धारा 379/411 भादवि थाना रायपुर देहरादून ।
8- मु0अ0सं0 473/2023 धारा 379/411 भादवि थाना रायपुर देहरादून ।
9- मु0अ0सं0 477/2023 धारा 379/411 भादवि थाना रायपुर देहरादून ।

अभियुक्त से बरामदगी का विवरण :-
1- वा0 सं0 UK07BR 0593 मो0 सा0 होण्डा साईन ग्रे कलर
2-वा0सं0 UK07Z-1589 मो0सा0 होण्डा साईन लाल व काले रंग  
3-वा0सं0 UK10A-2539 अपाचे मो0सा0 सफेद रंग
4-वा0 सं0 UK07DZ-8934 मो0सा0 अपाचे लाल व काले रंग 
5-वा0सं0 UK07V-2875 मो0सा0 ग्लेमर लाल रंग
6-वा0 सं0 UK12D-4654 मो0सा0 पल्सर काले रंग
7-वा0 सं0 UK08AM-3850 मो0सा0 स्पलैण्डर
8-वा0 सं0 UP11AH-1333 मो0सा0 प्लसर लाल रंग
9-वा0 सं0 HR05J-0971 मो0सा0 स्पलैण्डर काला रंग
10-वाहन स्पलैण्डर मो0सा0 काला रंग इ0न0 HA10EFCHA09055

पुलिस टीम
टीम प्रभारी –थानाध्यक्ष कुन्दन राम थाना रायपुर देहरादून ।

टीम प्रथम- (सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन)
1-वरि0उ0नि0 नवीन जोशी
2-हे0का0  दीपप्रकाश
3-का0  सौरभ वालिया

टीम दितीय -(पुराने चोरों का सत्यापन)
1-उ0नि0 रविन्द्र सिंह नेगी
2-उ0नि0 विनोद कुमार गोला
2-का0  प्रदीप कुमार
3-का0  अजय कुमार

टीम तृतीय–(नशा करने वालों के प्रोफाइल तैयार कर सत्यापन/पूछताछ करना)
1-उ0नि0 रमन बिष्ट
2-अ0उ0नि0 प्रमोद उनियाल
2-हे0का0 सतीश कुमार

टीम चतुर्थ ( वाहन चैकिंग)
1-उ0नि0 राजेश असवाल
2-कानि0 कृष्णा परिहार
3-कानि0 मनोज कुमार
4-कानि0 शाहिद जमाल*

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments