कश्मीरी पंडितों की तरह आखिर क्यों अपने ही प्रदेश में किया जा रहा है उत्तराखंडीयों को टारगेट |
देहरादून –छोटी मानसिकता और घिनौनी राजनीति वाले लोग तो हर जगह मिल ही जाते हैं लेकिन दुख का विषय यह है कि देवभूमि उत्तराखंड में भी अब इस तरह की घटिया सोच के तादाद बढ़ती जा रही है जी हां हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं विगत 10 वर्षों से भी अधिक समय से राजधानी देहरादून के रायपुर विधानसभा क्षेत्र के coony के मंदिर मैं सेवा पूजा अर्चना कर रहे पंडित आचार्य उपेंद्र पंत छोटी व घटिया मानसिकता रखने वाले लोगों मैं अब टारगेट करना शुरू कर दिया बता दें कि मंदिर समिति के कुछ व्यक्तियों द्वारा विगत कुछ माह से पुजारी आचार्य उपेंद्र पंत को मानसिक तौर पर निरंतर परेशान किया जा रहा हद तो तब हो गई जब समिति वह कुछ बाहरी लोगों द्वारा मंदिर प्रांगण में घुस आचार्य जी से बदतमीजी व बदसलूकी की साथ ही आचार्य उपेंद्र पंत का शौचालय तोड़ डाला वही मंदिर समिति के पदाधिकारियों का कहना है है कि आचार्य उपेंद्र पंत का आचरण उचित नहीं है वह परिसर में शौचालय नहीं होना चाहिए आपको बता दें कि मंदिर निर्माण से ही मंदिर परिसर में शौचालय की व्यवस्था बनाई गई थी वही समिति के घटिया मानसिकता के शिकार हो रहे आचार्य उपेंद्र पंत ने बताया कि उन्हें एंटी पहाड़ियों द्वारा उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है यह पहाड़ विरोधी मानसिकता वाले लोग है