वो कहते हैं कि हुनर किसी डिग्री का मोहताज नहीं होता इसका जीता –जागता उदाहरण है उत्तरकाशी की वरिष्ठ रचनाकार गीता गैरोला
आपको बता दे की बीते कुछ दिनों पहले पहाड़ की दहाड़ न्यूज़ डिजिटल प्लेटफार्म पर क्रांतिकारी सुरेंद्र सिंह रावत द्वारा वरिष्ठ रचनाकार गीता गैरोला का साक्षात्कार किया गया जिसमें गीता गैरोला द्वारा पहाड़ों में बंदरों सूअरों के आतंक पर आधारित एक मर्मम रचना प्रस्तुत की गई थी।
जो कविता इतनी लोकप्रिय हुई जिसे 2 दिनों के भीतर लाखों लोगों ने देखा और बेहद पसंद किया इस पर उन्होंने बतलाया कि वह निराअक्षर और जिस प्रकार लोगो ने उनकी रचना को पसंद किया उसके लिए वह पहाड़ की दहाड़ न्यूज का धन्यवाद व्यक्त किया