खबर देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें👇
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आज सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बॉबी कटारिया की कुटाई का प्रोग्राम रखा गया !
इस लाइव कार्यक्रम के दौरान काफी दर्शक जुड़े वह उक्त प्रकरण पर पुलिस द्वारा क्या कार्यवाही की गई इसे जानने हेतु एसएसपी देहरादून दिलीप कुंवर लाइव कार्यक्रम मे दूरभाष के माध्यम से जोड़ा गया!
इस मामले मे उनसे उक्त विषय पर चर्चा की गई जिस पर उन्होंने कहा कि बॉबी कटारिया नाम के व्यक्ति पर आज ही विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है!
कार्यक्रम के दौरान पहाड़ की दहाड़ न्यूज़ की तरफ से बॉबी कटारिया जैसे सड़क छाप को खुली चुनौती दी कि बॉबी कटारिया व उनके जैसे हुड़दंगी अपनी औकात में रहे!
वह देवभूमि उत्तराखंड में आकर खुलेआम सड़क पर बैठकर शराब पी कर उत्तराखंड पुलिस को खुलेआम चैलेंज करना देवभूमि की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाना आज बॉबी कटारिया को भारी पड़ गया!
अशोक कुमार डीजीपी के आदेश पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा बॉबी कटारिया के इस कृत्य का संज्ञान लेते हुए उस पर थाना कैंट में आईपीसी की धारा 290/ 510/ 336/ 342 / 67 IT एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत हो गया !




