Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBlogउत्तराखंडीयों पर लग रहे हैं मर्डर और जमीन कब्जाने के आरोप देखिए...

उत्तराखंडीयों पर लग रहे हैं मर्डर और जमीन कब्जाने के आरोप देखिए यह हैरान कर देने वाली पूरी खबर

 वीडियो देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇👇

उत्तराखंडीयों पर लग रहे हैं मर्डर और जमीन कब्जाने के आरोप देखिए यह हैरान कर देने वाली खबर!

खबर सार

विगत कुछ वर्षों से लगातार उत्तराखंड में अपराधिक मामले की संख्या में एकाएक वृद्धि होने लगी है ।

तो वहीं कुछ मामले ऐसे भी जो अत्यंत गंभीर एवं संवेदनशील होते हैं ऐसा ही एक प्रकरण हरावाला से सामने आया है।

 आपको बता दें कि विगत 9 माह पूर्व  राकेश कुमार देहरादून हरावाला दिल्ली फार्म कॉलोनी निवासी और उनके कुछ पड़ोसियों का आपस में कुछ विवाद हुआ  जिसपर पीड़ित द्वारा बताया गया की उनके साथ मार पीट की गई और बचाव में जब उनकी पुत्री उतरी तो उसके साथ भी मार पीट की गई। 

जिसमे लड़की को गंभीर अंदरूनी 

 चोटे आई जिसका निरंतर उपचार चल रहा था ।

इस मामले ने  अब तूल पकड़ा है

जब  आज से 3 दिन पहले इस बालिका का  देहांत हो गया ।

उसके बाद राकेश कुमार  एवं उनके परिवार वालों ने सीधा सीधा आरोप अपने ही पड़ोस के कमल रावत वीरेंद्र रावत अंकित रावत प्रमोद भट्ट अमन भट्ट प्रवीण शर्मा पर आरोप लगाया है। इनके द्वारा की गई मारपीट से उनकी लड़की को अंदरूनी गंभीर चोटें आई और 9 महीने बाद  उसकी मृत्यु हो गई

इस बात को लेकर दलित समाज में अत्यधिक रोष है और उनकी स्पष्ट मांग है कि मामले की गंभीरता से जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए

आरोपी पक्ष द्वारा भी  मृतका के परिवार पर भी गंभीर आरोप लगाए गए उन्होंने कहा कि वह सभी भूतपूर्व सैनिक  हैं मृतका के पिता राकेश कुमार पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह व्यक्ति 2015 में उनकी कॉलोनी में आया और *गोयल की* प्रॉपर्टी पर कब्जा कर उसकी प्रॉपर्टी पर पूर्ण रूप से कब्जा चाहता है या अवैध कब्जा करके बैठा है जिसकी पुष्टि एसडीम डोईवाला द्वारा भी की गई है  उन्होंने बताया कि विगत 9 माह पूर्व मामूली सी कहासुनी हुई थी जिसको  आज  यह बडा चड़ा कर  सामने ला रहे हैं 

उन्होंने यहां तक बताया  मारपीट में जिनका नाम लिया जा रहा है यहां पर थे भी नहीं और इनके द्वारा मनगढ़ंत कहानी पढ़ी गई जिसकी पूर्व में भी जांच हो चुकी

आरोपी पक्ष द्वारा यह भी बताया गया राकेश कुमार की लड़की की मृत्यु किसी बीमारी के चलते हुई है डॉक्टर भी इस बात की पुष्टि कर चुके हैं 

एवम उनके द्वारा यह बताया गया कि राकेश कुमार  के परिवार  द्वारा कॉलोनी के और भी लोग बहुत परेशान हैं और इन्होंने हमारी ही नहीं  अन्य बहुत सारे लोगों के ऊपर भी झूठे मुकदमे लगाए है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments