पूरी वीडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें 👇
अंकिता जैसी टिहरी गढ़वाल की एक
और बेटी को उतारा गया मौत के घाट
जिला टिहरी ग्राम सिंजल तहसील धनोल्टी की 27 वर्षीय सरस्वती देवी को उसी के पति गब्बर सिंह ने मौत के घाट उतार दिया !
और फिर रच दिया ड्रामा गब्बर सिंह ने खुद ही अपने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया कि सरस्वती देवी को उन्हीं के मां पिता ने अपनी लड़की को किसी को बेच !
दिया और वह अपने ससुराल जाकर लड़ाई झगड़ा करने फिर इसके बाद सब को गुमराह करने के लिए 5 अगस्त 2022 को वह अपने ससुराल जाकर लड़ने झगड़ने लगा !
इस मामले में जब धीरे-धीरे खुलासा हुआ बाद में पता चला कि गब्बर सिंह और उसके पूरे परिवार ने हीं अपनी बहू का कत्ल कर उसको जंगल में फेंक दिया था !
और गब्बर सिंह 15 20 दिनों से ड्रामे कर रहा था इस मामले में जो सबसे बड़ी बात निकल कर आ रही है कि मामले की गंभीरता को लेकर !
एसडीएम द्वारा मामला थाना थातयूड पुलिस को दिया तो सरस्वती के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी का पोस्टमार्टम पटवारी द्वारा कर दिया गया !
जबकि मामला पुलिस को सौंपा गया था एवं आरोपियों को जेल तो भेजा गया है लेकिन आरोपियों को रिमांड में नहीं लिया गया नहीं उनसे कोई पूछताछ की गई थी !
जिससे पता चल सके कि उन्होंने लड़की की हत्या क्यों की और उन्हें सीधा जेल भेज दिया गया सरस्वती देवी के परिजनों ने यहां तक कह दिया कि !
आरोपियों पर जो धाराएं लगाई गई है उन्हें भी नहीं पता उसमें मर्डर की धाराएं 302 शामिल है या नहीं उनको कोई मुकदमे की कॉपी नहीं दी गई !
उनका परिवार आज फूट फूट कर रो रहा है उनका कहना है कि हम गरीब है और हमारे साथ कोई खड़ा नहीं है जिस तरीके से अंकिता के साथ आज हजारों लाखों लोग आगे आए हैं !
और फांसी जैसी कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं तो हमारी बेटी को भी ऐसा ही न्याय चाहिए !




