पूरी वीडियो देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇
अंकिता मर्डर केस में खबर दिखाने वाले पत्रकारों को लगातार जिस तरीके से धमकियां मिल रही थी उस पर आज लाइव चर्चा की गई जिसमें रायपुर थाना एसएचओ से इस विषय में बात की गई कि अब तक उन लोगों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई जो पत्रकार भाइयों को इस तरीके से धमकियां दे रहे थे इस पर एसएचओ रायपुर द्वारा कहा गया कि धमकी देने वाले फर्जी नंबर से कॉल करके धमकी दे रहे थे जो उत्तराखंड से नहीं थे रायपुर थाना sho द्वारा बताया गया कि हम कोशिश करेंगे उन्हें पकड़ने की जिस पर पहाड़ की दहाड़ न्यूज़ की तरफ से पुलिस से रिक्वेस्ट की गई कि आप जल्द से जल्द उनको पकड़ने की कृपा करें ताकि कोई भी इस तरीके से सही कार्य करने वाले पत्रकार भाइयों को ना धमका सके ना डरा सके




