पूरी वीडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें 👇
मेला दिलों का आता है एक बार आके चला जाता है
लेकिन यह #सरसमेला हर साल आता है उत्तराखंड देहरादून में
खबर सार
हर साल की तरह इस साल भी लगा है सरस मेला देहरादून रेस कोर्स में जिसमें कि स्वयं सहायता समूह के ढाई सौ स्टाल लगे हुए हैं !
जिन में अन्य 10 राज्य से आए हुए स्वयं सहायता समूह भी शामिल है !
यह सरस मेला ग्राम्या विकास विभाग द्वारा लगाया गया है !
आपको बता दें कि इस मेले का उद्देश्य सरकार द्वारा तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रहे स्वयं सहायता समूह के लोगों को प्रोत्साहित करने का होता है !
इसीलिए हर वर्ष इस मेले का आयोजन किया जाता है जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में हाथ कारगर जो कुछ भी सामग्री बना रहे हैं उनका मनोबल ना टूटे और उन्हें एक नई पहचान मिल सके !
मेले में विभागीय अधिकारियों वार्ता की गई जिसमें सीडीओ देहरादून झरना कमठान ने कहा कि मेला बहुत ही सुंदर तरीके से चल रहा है !
मात्र 5 दिन में हमारी 57 लाख रुपए की सेल हुई है जो कि बहुत ही खुशी की बात है हम सबके लिए !
और जो लोग इस मेले में आना चाहते हैं वह आ सकते हैं 16 अक्टूबर तक मेला चलेगा !
यूट्यूब पर खबर को देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें 👇





