पूरी वीडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें 👇
Yellow yellow dirty feelow कौन है गंदगी का साथी
हम हम नहीं हैं धरने पर बैठे हैं यह लोग यह भी नहीं है !
चलिए आपको बताते हैं कि कौन है गंदगी का साथी गंदगी के साथ ही वह लोग हैं जिन्होंने देहरादून शहर के बीचोबीच नकरौंदा पिंडर घाटी के पास इस सीवर प्लांट को लगाने की तैयारी कर रहे हैं !
जी हां आपको बता दें कि नगर निगम द्वारा नकरौंदा पिंडर घाटी नदी के समक्ष एक सीवर प्लांट लगाया जा रहा है !
तकरीबन देहरादून शहर के 40 वार्डों का जितना भी लैट्रिंग का गंदा मटेरियल होगा वह इस शिविर प्लांट तक पहुंचेगा !
जिससे कि पिंडर वैली जो नदी है वह दूषित होगी धरने पर बैठे सभी लोगों का कहना है कि वह केवल इस प्लांट का विरोध कर रहे हैं !
इस प्लांट को यहां ना लगाया जाए इसको शहर के बाहर लगाया जाए उनका कहना है कि इस प्लांट से हमारा जीना हराम हो जाएगा !
सारे आसपास के कॉलोनी वाले परेशान हैं सारे शहर की गंदगी अब उनके घर के पास डाली जाएगी
यह प्लांट यहां ना लगे इसके लिए वह लगातार 56 दिनों से धरना दे रहे हैं !
कोर्ट में भी अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं उनका आरोप है कि पिछले 56 दिन से वह धरने पर बैठे हैं !
उनके पार्षद विधायक और मेयर साहब भी सुनने को तैयार नहीं है !
मातृशक्ति ने कहा अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो वह इन जनप्रतिनिधियों के कपड़े फाड़ने में पीछे नहीं हटेंगे यह उनकी आखिरी चेतावनी है !




