पूरी वीडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें 👇
खबर सार
अंकिता भंडारी के घर से तिरंगा यात्रा लेकर वनअंतरा रिसोर्ट की ओर जा रहे आंदोलनकारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार !
आपको बता दें कि अंकिता भंडारी के घर श्रीनगर से तिरंगा यात्रा लेकर वापस ऋषिकेश चीला बैराज वनअंतरा रिसोर्ट की ओर जा रहे आंदोलनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया !
हाथों में अंकिता मर्डर केस की सीबीआई जांच की तख्तियां लेकर जोरदार नारों के साथ जैसे ही आंदोलनकारी ऋषिकेश चीला बैराज के पास पहुंचे तो !
पुलिस ने वहां से कुछ आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया और कुछ वहीं धरने पर बैठ गए काफी देर तक धरना चलता रहा !
धरने पर बैठे आंदोलनकारी पुलिस पर भी आरोप लगा रहे थे कि वह बिना नेमप्लेट के यहां पर जनता के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं !
और लगातार उनसे आंदोलनकारी पूछ रहे थे कि आप भाजपा के हो या r.s.s. के गुंडे हो !
पिछले 1 महीने से लगातार प्रदेश भर में अंकिता भंडारी के इंसाफ के लिए धरने प्रदर्शन किए जा रहे थे !
लेकिन जब इस बीच पुलिस का बयान आया कि डीआईजी पी रेणुका के नेतृत्व में एसआईटी की जांच चल रही है तो तब जाकर कहीं धरने प्रदर्शन शांत हुए थे !
लेकिन जब एक महीना बीत जाने के बावजूद भी पुलिस के द्वारा कोई बयान नहीं दिया गया तो !
जिस पर अब जनता का शक इस बात पर जा रहा है कि कहीं इस मामले को पूरी तरीके से पुलिस द्वारा दबाया तो नहीं जा रहा है !
प्रदेशी नहीं पुरे देश की जनता भी चाहती है कि पुलकित आर्य और उनके अन्य साथियों को फांसी हो !
क्योंकि जिस तरीके से अंकिता भंडारी की हत्या की गई उससे कहीं ना कहीं जनता द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया है !
अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने की यह चिंगारी अब आग का रूप लेते हुए धीरे-धीरे धरना अब आगे बढ़ रहा है !
अब देखना यह है कि पुलिस इसमें क्या खुलासे करती है !




