पूरी वीडियो देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇
आपको बता दें कि आज दिनांक 27 अक्टूबर 2022 को राकेश नेगी वन अधिकारी रायपुर द्वारा उनके क्षेत्र में उनकी टीम द्वारा एक गुलदार को पकड़ा गया !
जिस गुलदार से काफी दिन से क्षेत्रीय ग्रामीण परेशान थे आज वन विभाग द्वारा उस गुलदार को पकड़ लिया गया !
जिस पर ग्रामीणों ने भी खुशी जाहिर की और उन्होंने कहा कि उनके द्वारा यह बहुत अच्छा कार्य किया गया है !
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में बंदरों का बहुत आतंक है और वन विभाग को बंदरों की रोकथाम के लिए भी कुछ कदम उठाने चाहिए
उनकी संख्या पर रोक लगे !
इसी खबर को प्रसारित करने के लिए जब हमारी टीम पहाड़ की दहाड़ न्यूज़ वन क्षेत्र अधिकारी राकेश नेगी के कार्यालय में पहुंचे तो तकरीबन डेढ़ घंटे तक हमें गेट के बाहर खड़ा रखा गया !
कई बार हमने राकेश नेगी वन क्षेत्राधिकारी को फोन भी किया लेकिन उनके द्वारा हमारा नंबर पहले से ही ब्लैक लिस्ट में डाला गया था !
मीडिया से अपने ही क्षेत्र की खबरों को छुपाने का इसी तरह का सिलसिला वन क्षेत्र अधिकारी रायपुर का पहले भी रहा है यह कोई पहली बार की बात नहीं है !
लेकिन आज तो वन क्षेत्र अधिकारी राकेश नेगी ने सारी हदें पार कर दी क्योंकि जैसे ही उनके क्षेत्र में गुलदार की जानकारी उनके पास पहुंची तो वह गुपचुप तरीके से गुलदार को पकड़ने पहुंच गए !
और गुलदार को पकड़कर अपने कार्यालय ले आए उनकी इस कार्रवाई को देखते हुए कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी का पीछा करते हुए कार्यालय के अंदर भी घुस गए !
और गुलदार की फोटो वीडियो भी खींच ली जैसी है खबरें सोशल मीडिया के माध्यम से हमारे पास पहुंची तो हम भी वहां पहुंच गए खबर की कवरेज करने हेतु !
लेकिन हमें इस खबर की कवरेज करने से रोका गया डेढ़ घंटे तक हम वन क्षेत्र अधिकारी के कार्यालय के गेट के बाहर खड़े रहे !
लेकिन उनके द्वारा गेट को नहीं खोला गया अंदर उनकी टीम के साथ आम पब्लिक भी मौजूद थी जो वहां गुलजार की वीडियोग्राफी कर रहे थे !
उनकी इसी बात पर हम ने नाराजगी जताई और उनसे पूछा कि वह मीडिया को सम्मान क्यों नहीं देते अपने क्षेत्र की खबरें क्यों छुपाते हैं
लेकिन इन सभी बातों का उनके और उनकी टीम द्वारा हमें कोई जवाब नहीं दिया गया !
हमने उनसे कहा क्या वन विभाग के अच्छे कार्य जनता के समक्ष नहीं आने चाहिए अगर आपने अच्छा काम किया है तो हम अच्छे कार्यों को जनता के समक्ष पहुंचाना चाहते हैं !
फिर भी वह चुप रहे उनका कोई जवाब नहीं था !
जिस पर हमारे द्वारा उच्च अधिकारियों से अपील की गई कि विभाग के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को यह निर्देश दिया जाए कि वह मीडिया के साथ इस तरह का व्यवहार ना करें !
और विभाग की किसी भी प्रकार की खबरें ना छुपाए !
*सच्चाई हम दिखाते हैं*
हर हर महादेव 🚩🚩
किसी भी खबर देने हेतु संपर्क करें 8279963610📞




