वारंटी लेने वालों की गारंटी हुई खत्म नेहरू कॉलोनी पुलिस ने वारंटी कर्ताओं को किया गिरफ्तार
*प्रेसनोट थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून*
*दिनांक 28 अक्टूबर 2022*
********************************
*वारंटियों के विरुद्ध की गई कार्यवाई में 3 वारंटी गिरफ्तार*
*******************************
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय* के द्वारा वारंटीओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है जिस क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी के द्वारा थाना-चौकी के समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को उचित दिशा-निर्देश देते हुए वारंटीयो/वांछितों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु ब्रीफ/आदेशित किया गया |
उक्त क्रम मे आज दिनांक 28 अक्टूबर 2022 को गठित टीम के द्वारा 4 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
*नाम पता वारंटी*
1. महिला वारंटी सुनीता देवी पत्नी चंद्रमोहन निवासी मकान नंबर 255 प्रथम ब्लॉक नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 29 वर्ष
2. किशन थापा पुत्र तोप बहादुर थापा निवासी बंजारावाला थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 52 वर्ष
3. मीना थापा पत्नी गोपाल थापा निवासी दौड़ वाला नत्था का मकान थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून ।
*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक बलबीर डोबाल
2. HCP डालेंद्र चौधरी
3. का० मुकेश डिमरी ।
4. का० प्रमोद बुटोला ।
का०




