पूरी खबर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
वेदिखाल भारौलीखाल मोटर मार्ग की वर्तमान स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों ने सुनाई अपनी पीड़ा कई बार कर चुके हैं विभाग से शिकायत चंद्र वर्ष पूर्व में ही बनी वेदिखाल बिराल खाल मोटर मार्ग की वर्तमान स्थिति जर्जर हालत में है जिसको लेकर स्थानीय लोग कई बार पीडब्ल्यूडी डिविजन ऑफिस बैज्रोरो अधिशासी अभियंता विवेका प्रसाद सेमवाल से कर चुके हैं लेकिन अब तक इस पर विभाग द्वारा कोई मजबूती से कार्य नहीं किया गया शिकायत कर्ताओं ने कहा कि बीच में एक बार कुछ बड़े गड्ढों में विभाग द्वारा पैच लगाए गए वह भी कुछ एक से दो किलोमीटर की दूरी तक ही मरम्मत की गई बाकी पूरी सड़क की स्थिति बहुत ही है खराब है अब देखते हैं इस बार विभाग इस पर क्या कार्रवाई करता है




