पूरी खबर देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें👇
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
मेरी माटी मेरा देश थाना रायपुर पुलिस ने ली शपथ
आपको बता देना चाहते हैं कि
थाना रायपुर=जनपद देहरादून में
दिनांक 13.8.23
मेरी माटी मेरा देश
थाना रायपुर पुलिस ने ली शपथ, थाना चौकियों में लगाये बैनर/पोस्टर, NDDA एकेडमी के छात्र-छात्रों को दिलाई शपथ, देश के लिये प्राण निछावर करने वाले शहीदो की शहादत को स्मरण कर विस्तार से दी गई जानकारी
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को मेरी माटी मेरा देश अभियान के क्रम में थाना चौकियों में नियुक्त सभी अधिकारी कर्मचारी गणों द्वारा शपथ लेने, स्कूल -कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाने ,देश के लिए अपने प्रण निछावर करने वाले शहीदों की शहादत को स्मरण कर उनकी सभी को जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के मार्गदर्शन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय के पर्यवेक्षण में आज दिनांक को 13. 8 .2023 को थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा थाने में नियुक्त समस्त अधिकारी व कर्मचारी गणों को मेरी माटी मेरा देश अभियान के क्रम में सभी को शपथ दिलाई गई । थाना व चौकियों में पोस्टर व बैनर लगाए गए , साथ ही नोबल दून डिफेंस अकैडमी सहस्त्रधारा रोड के छात्र छात्राओं को शपथ दिला कर , देश के लिए प्राण निछावर करने वाले शहीदों को स्मार्ट कर उनके विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।




