पूरी खबर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड के किसानों के लिए धमाकेदार ऑफर आप भी ले सकते हैं लाभ
आपको बता देना चाहते हैं
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में
भारत सरकार द्वारा पूरे देश के किसानों के लिए
भारत सरकार कृषि मंत्रालय द्वारा eNAM योजना शुरू की गई है योजना के तहत पूरे देश के किसानों को डिजिटल साइट eNAM एप्स पर जुडना है
कृषि मंत्रालय की ओर से नवीन मंडी स्थल देहरादून उत्तराखंड में आए हुए सीनियर मार्केटिंग ऑफिसर वीएस यादव ने कहा यह योजना उत्तराखंड के किसानों के लिए eNAM नहीं बल्कि असली इनाम है
जो अच्छे कार्य करने पर दिया जाता है उनका कहना था कि इस डिजिटल साइट eNAM से पूरे भारत का किसान अपने फल फ्रूट पल्स आदि के सही दाम इस वेबसाइट के माध्यम से जान पाएगा
वही देहरादून सचिव उप महाप्रबंधक विजय प्रसाद थपलियाल ने कहा कि
eNAM एक पेनेम इंडिया प्रोग्राम है जो 2016 से पूरे भारत देश में चल रहा है अब तक पूरे देश की 1361 मंडियां eNAM से जुड़ चुकी है
उत्तराखंड में 23 मंडियां 16 तो पहले ही जुड़ चुकी है यार अभी जोड़ी नहीं बाकी है भगवानपुर लक्सर मंगलौर और कोटद्वार उसको भारत सरकार द्वारा सैद्धांतिक सहमति दी गई है
उनका कहना है हम इसके लिए लगातार कोशिश करने की ज्यादा से ज्यादा किसान इसी eNAM साइट पर आए तभी वह इस योजना का लाभ ले पाएगा




