पूरी खबर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
Gadar2
पिक्चर हॉल वाले खुद ही टिकट कर रहे हैं ब्लैक
जनता ने पकड़कर सिखाया सबक
जिला प्रशासन से की कार्यवाही की मांग
आप को बता देना चाहते हैं जहां
एक तरफ पूरे देश भर में गदर 2 मूवी ने गदर मचाया है
तो वहीं जनपद देहरादून में सिनेमा हॉल वालों ने टिकट ब्लैक कर उससे भी बड़ा गदर मचाया है
सिनेमा हॉल वाले एक तरफ जनता को कह रहे है हाउसफुल है तो वही दूसरी और सिनेमा घर के बाहर ही सिनेमा घर के कर्मी टिकट की कालाबाजारी कर आम जनता को तीन से चार गुना दुगनी दामों में टिकट को बेच रहे हैं
यह है टिकट ब्लैक करने वालों का रेट
गदर 2 मूवी का 100 वाला टिकट 250 450 का बेच रहे हैं
यह खबर देहरादून के न्यू अंपायर सिनेमा हॉल की है जहां रविवार को टिकट ब्लैक करने वाले सिनेमा हॉल के स्टाफ को मूवी देखने आए दर्शकों ने पकड़ लिया
जेब की तलाशी करी एक युवक की जेब से शाम 5:00 वाले शो की 11 टिकते मिली और साथ में एक छोटी टॉर्च भी
सिनेमा हॉल के बाहर जो पार्किंग कर्मी थे वह भी टिकट ब्लैक कर रहे थे यह सब देखकर मूवी देखने आए दर्शकों ने काफी आक्रोश जताया
और देहरादून जिलाधिकारी से न्यू अंपायर हॉल विरुद्ध कार्रवाई की मांग करी उनका कहना था यह तो खुलेआम काला बजरी हो रही है
जिस पर रोक लगाना बहुत जरूरी है
देखना है यह है की जिला प्रशासन द्वारा इस तरह के सिनेमाघरों पर क्या कार्रवाई होती है जो खुलेआम टिकट की कालाबाजारी कर रहे हैं
तब तक
आप बने रहे पहाड़ की दहाड़ न्यूज़ में
🚩 हर हर महादेव🚩
क्रांतिकारी सुरेंद्र सिंह रावत🙏




