Saturday, December 27, 2025
Google search engine
HomeBlogदून पुलिस ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर चलाई जागरूकता की...

दून पुलिस ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर चलाई जागरूकता की पाठशाला

पहाड़ की दहाड़ न्यूज 

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में दून पुलिस की साइबर क्राइम, महिला अपराध तथा ड्रग्स से बचाव पर चली जागरूकता की पाठशाला

वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

एसएसपी दून के निर्देशन पर सभी थाना क्षेत्रों में आयोजित किया जा रहा है जागरूकता कार्यक्रम

साइबर अपराधो, महिला सुरक्षा आदि की सभी छात्र-छात्राओं को दी गई विस्तृत जानकारी

छात्र/छात्राओ से संवाद कर उनके प्रश्नों के उत्तर देते हुए उनकी जिज्ञासाओ का किया समाधान

पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एसएसपी देहरादून द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 30.10.25 को थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा द्वारा “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय एकता, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा एवं सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से श्री गुरु नानक कॉलेज झझरा में अध्यापकों , छात्र-छात्राओं को पुलिस कार्यप्रणाली, साइबर अपराधों से बचाव, महिला सुरक्षा एवं हेल्पलाइन नंबरों , ड्रग्स से बचाव आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान किये जाने हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों 112 (आपातकालीन सहायता), 1090 (महिला हेल्पलाइन), 1930 (साइबर अपराध सहायता केंद्र), 1078 (बाल सहायता हेल्पलाइन), 181 (महिला सशक्तिकरण हेल्पलाइन) की जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओ के साथ शैक्षणिक संवाद एवं प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित किया गया जिसमें छात्र-छात्राओ द्वारा साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, ऑनलाइन ठगी एवं सोशल मीडिया सुरक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जिनका कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस कर्मियों द्वारा उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया, साथ ही कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को पुलिस पोर्टलो की अन्य डिजिटल सेवाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। पर्यावरण संरक्षण हेतु छात्र-छात्राओं अध्यापकों के साथ मिलकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments