Saturday, December 27, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडNH डोईवाला अधिशासी अभियंता ने SDM देहरादून को दो बार पत्र भेजकर...

NH डोईवाला अधिशासी अभियंता ने SDM देहरादून को दो बार पत्र भेजकर की संयुक्त टीम बनाने की मांग, कार्रवाई में देरी से हाईवे पर हो सकता है कोई बड़ा खतरा

पूरी खबर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक कर 👇

 

Pahar Ki Dahad News

(दिनांक: 28 अक्टूबर 2025)

देहरादून (डोईवाला): राजधानी देहरादून के मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर फैले अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई न होने से NH विभाग ने गहरी चिंता व्यक्त की है।

NH डोईवाला डिवीज़न के अधिशासी अभियंता नवनीत पाण्डेय ने उप-जिलाधिकारी (SDM) देहरादून को दो बार (लगभग एक महीने के अंतराल पर) पत्र भेजकर तत्काल संयुक्त टीम बनाने का अनुरोध किया है।

पहला रिमाइंडर 27.09.2025

 

दूसरा (दिनांक 25/10/2025)

में अधिशासी अभियंता श्री नवनीत पाण्डेय ने स्पष्ट किया है कि हाईवे संख्या-72 पर कारगी चौक से लेकर आईएसबीटी फ्लावर) के निकट अवैध रूप से ट्रकों, अन्य गाड़ियों और बंजार समुदाय द्वारा निवास कर अतिक्रमण किया गया है।

विभाग के बार-बार प्रयास के बावजूद यह अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है।

कार्रवाई में देरी के गंभीर परिणाम
अधिशासी अभियंता ने अपने पत्रों में इस अतिक्रमण की गंभीरता व्यक्त की है कि दुर्घटनाओं की प्रबल संभावना बनी हुई है।

कार्रवाई में हो रही देरी से:
बड़ा खतरा: सड़क पर खड़े ट्रकों और अवैध कब्ज़ों के कारण कभी भी गंभीर सड़क हादसा हो सकता है।

विकास कार्य: फोरलेन कार्य और सड़क चौड़ीकरण का काम लटका रहेगा।

NH विभाग ने SDM से अनुरोध किया है कि अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस प्रशासन, नगर निगम और परिवहन विभाग के अधिकारियों को मिलाकर तत्काल एक संयुक्त टीम का गठन किया जाए।

NH विभाग द्वारा दो बार आधिकारिक पत्र भेजने के बाद अब सारा दारोमदार ज़िला प्रशासन (SDM) पर है।

देखना यह होगा कि इस गंभीर समस्या और दुर्घटना के खतरे पर ज़िला प्रशासन कितनी तत्परता से संज्ञान लेता है।

स्थानीय जनता और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए, उम्मीद है कि SDM जल्द ही संयुक्त टीम के गठन का आदेश जारी करेंगे

ताकि इस मुख्य हाईवे को अवैध कब्ज़ों से मुक्त कराया जा सके।

#pahadkidahadnews
#SPTrafficDehradun
#NHAI
#NHVibhag
#DehradunHaridwarNH
#RoadEncroachment
#IllegalOccupation
#Uttarakhand
#TrafficPolice

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments