Saturday, December 27, 2025
Google search engine
HomeBlogत्योहारी सीजन को देखते हुए मुनि की रेती चौकी कैलाश गेट क्षेत्र...

त्योहारी सीजन को देखते हुए मुनि की रेती चौकी कैलाश गेट क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान जारी।

पहाड़ की दहाड़ न्यूज़

त्योहारी सीजन को देखते हुए मुनि की रेती चौकी कैलाश गेट क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान जारी।

🔶 आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मुनि की रेती चौकी कैलाश गेट क्षेत्र में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

🔶 चौकी प्रभारी श्री राजेंद्र रावत के नेतृत्व में यह अभियान होटलों, बैकों, मुख्य मार्गों, सार्वजनिक स्थलों, पार्किंग क्षेत्रों, होटल, धर्मशालाओं एवं बस-टैक्सी स्टैंड आदि पर संचालित किया जा रहा है। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों एवं संदिग्ध सामग्रियों की गहन जांच की जा रही है।

🔶 इस दौरान वाहन चालकों से ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण पत्र, बीमा आदि की जांच की जा रही है तथा नो-पार्किंग, ओवरलोडिंग, तेज गति व बिना हेलमेट/सीट बेल्ट चलने वाले चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की जा रही है।

🔶 पुलिस द्वारा क्षेत्रवासियों से अपील की गई है कि वे त्योहारी खरीदारी एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सजग रहें, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें। स्थानीय व्यापारियों एवं होटल संचालकों को अपने प्रतिष्ठानों में CCTV कैमरे कार्यशील स्थिति में रखने तथा किरायेदार/मेहमानों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

🔶 चौकी प्रभारी ने बताया कि यह अभियान पूरे त्योहारी सीजन के दौरान निरंतर जारी रहेगा ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके और लोग सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार मना सकें।

🔶 पुलिस का संदेश:
“जन सहयोग से ही पुलिस व्यवस्था को प्रभावी बनाया जा सकता है। कृपया सहयोग करें और किसी भी आपात स्थिति में 112 नंबर पर संपर्क करें।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments