
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
क्षेत्राधिकारी चंबा महोदय द्वारा किया गया कुमाल्डा पुलिस चौकी का आकस्मिक निरीक्षण ।
🔶 निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी महोदय ने चौकी परिसर, अभिलेख, मालखाना, शस्त्रागार, आवासी पहाड़ की धार न्यूज़ य व्यवस्था एवं साफ-सफाई की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया।

🔶 इस अवसर पर चौकी में नियुक्त सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्राधिकारी महोदय ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने, जनसंपर्क को सुदृढ़ करने तथा जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
🔶 उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को अपने व्यवहार में संवेदनशीलता एवं तत्परता बनाए रखनी चाहिए ताकि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सम्मान की भावना और अधिक सुदृढ़ हो।
🔶 क्षेत्राधिकारी महोदय ने रिकॉर्ड संधारण, अपराध नियंत्रण, गश्त व्यवस्था, तथा महिला एवं बाल सुरक्षा से संबंधित मामलों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने चौकी क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक तत्वों पर सतत निगरानी रखने एवं किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने के लिए तत्पर रहने को कहा।
🔶 निरीक्षण के अंत में क्षेत्राधिकारी महोदय ने सभी कर्मचारियों के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा, ईमानदारी एवं अनुशासन बनाए रखने की प्रेरणा दी।



