
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरुकता माह अक्टूबर 2025 अवधि में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने चलाये जन-जागरुकता कार्यक्रम।

आज दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी के द्वारा वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री महेश रावत के साथ राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरुकता माह अक्टूबर 2025 के अन्तर्गत साइबर जागरुकता अभियान के तहत कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत आने वाले बैंकों यथा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, आईडीबीआई बैंक, केनरा बैंक, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक में जाकर बैंक कर्मियों और मौजूद ग्राहकों को साइबर सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी देकर जागरुक किया गया और उन्हें साइबर सुरक्षा से सम्बन्धित हस्तपुस्तिका व पम्पलेट्स वितरित किये गये।



