
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
चौकी भटवाड़ी पुलिस द्वारा ग्रामीणों को साईबर अपराध व नशे के दुष्प्रभाव के प्रति किया गया जागरुक।
“सामुदायिक पुलिसिंग” के अंतर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया के निर्देशन में वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना जा रहा है, साथ ही आमजनमानस को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध तथा सामाजिक कुरीतियों के प्रति लगातार जागरुक किया जा रहा है। आज 4 अक्टूबर 2025 को चौकी प्रभारी, श्री निखिल देव चौधरी के नेतृत्व में चौकी भटवाड़ी पुलिस टीम द्वारा दूरस्थ ग्राम नटीन में ग्रामीणों के साथ संवाद एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपस्थित ग्रामवासी, महिलाओं, किशोर, युवा एवं वरिष्ठ नागरिकों को साइबर अपराध, बाल अपराध, नशा, यातायात नियमों एवं अन्य सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस द्वारा गाँव में उगी लगभग 15 नाली प्राकृतिक भांग को ग्रामीणों के सहयोग से नष्ट किया गया तथा लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। गाँव के बुजुर्ग एवं वरिष्ठ नागरिकों की कुशल-क्षेम पूछी गई, उनकी समस्याओं को ससम्मान सुना गया तथा आवश्यक सहायता व समाधान का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने साथ मिलकर समाज को नशामुक्त, सुरक्षित और जागरूक बनाने का संकल्प



